बच्चियों से रेप, घर से अगवा... अफ्रीकी देश में इस हाल में जी रही महिलाएं
AajTak
अफ्रीकी देश युगांडा में महिलाओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. वहां कम उम्र में ही लड़कियों का अपहरण कर उनका रेप किया जाता है और फिर रेपिस्ट से ही उनकी शादी हो जाती है. न चाहते हुए भी लड़की को अपने रेपिस्ट के साथ रहना पड़ता है.
जो नोकांग जब 13 साल की हुई तब गांव के पुरुष उन्हें अपना शिकार बनाने के लिए उनके आसपास मंडराने लगे. वो कहती हैं, 'वो लोग मेरे पास आने लगे. डर से मैं घर पर ही रहती और कभी भी बाहर नहीं निकलती. मैं उन लड़कियों की तरह नहीं बनना चाहती थी जिनका पहले बलात्कार किया गया और फिर जबरन उनसे शादी भी कर ली गई.' अफ्रीकी देश युगांडा के करामोजा में लड़कियों के लिए स्कूल जाने के लिए भी घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. वहां के पुरुष कम उम्र की लड़कियों का अपहरण कर उनका रेप करते हैं और फिर उनसे जबरदस्ती उन्हें अपने पास रखते हैं.
अफ्रीका के सबसे गरीब देशों में शामिल युगांडा के करामोजा में इसे विवाह कहा जाता है. यहां स्कूल जाती लड़कियां पुरुषों के निशाने पर रहती हैं.
करामोजा में युगांडा महिला वकील एसोसिएशन की क्रिस्टीन अकेलो द गार्डियन से कहती हैं, 'अपनी बच्चियों को बचाने के लिए माएं हमेशा उनके साथ ही रहती हैं लेकिन जब वो हर वक्त उनके साथ नहीं रह पाती तो बच्चियां स्कूल छोड़ देती है. कुछ माएं डर की वजह से अपनी बेटियों को स्कूल भेजना बंद कर देती हैं.'
यही कारण है कि जब ग्लोरिया नाकोंग सात साल की थी तब उन्होंने स्कूल जाने के बजाए दूसरे के घर में रहकर काम करना शुरू कर दिया. नोकांग जब बेहद छोटी थी तब उनके पिता का निधन हो गया. इसके बाद नोकांग की बहन उनकी देखभाल कर रही हैं.
नोकांग की बहन ने ही उन्हें घरेलू सहायिका की नौकरी पर लगवा दिया ताकि वो पुरुषों से बच सकें. सात साल की नोकांग स्कूल जाने के बजाए दूसरे बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने, उनकी देखभाल करने, खाना बनाने, साफ-सफाई में मदद का काम करने लगीं. वो अपने वजन से तीन गुना भारी पानी का कंटेनर भी उठाने लगीं. इसके बाद उनके परिवार ने धीरे-धीरे पैसे जुटाए और उसे कांगोले गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया.
पुरुष रात को लड़कियों के घर में घुसकर करते हैं दुर्व्यवहार
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.