बंगाल: झारग्राम के बीजेपी उम्मीदवार पर पत्थरों से हमला, ममता सरकार पर लगाए आरोप
AajTak
टुडू ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने अचानक ही मेरी कार पर ईंटें फेंकना शुरू कर दिया और सड़क ब्लॉक कर दी. जब मेरे सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो वे घायल हो गए. मेरे साथ आए CISF के दो जवानों को सिर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पश्चिम बंगाल में आज 8 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच झारग्राम के मोंगलापोटा में बीजेपी नेता और झारग्राम से उम्मीदवार प्रणत टुडू पर हमला हो गया. प्रणत पर पत्थरों से हमला हुआ. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, इसमें बीजेपी नेता, उनके समर्थक भागते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें घटनास्थल से बड़ी मुश्किल से बचाकर निकाला. प्रणत टुडू ने हमले को लेकर ममता सरकार पर आरोप लगाए.
बीजेपी नेता प्रणत टुडू ने दावा किया कि पश्चिम मिदनापुर जिले के गरबेटा इलाके में उनके काफिले पर हमला किया गया, जिसके बाद उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यह घटना तब हुई जब टुडू कुछ मतदान केंद्रों के अंदर भाजपा एजेंटों को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने की शिकायतों के मद्देनजर गारबेटा जा रहे थे. हालात को काबू में करने के लिए एक बड़ी पुलिस टुकड़ी को इलाके में भेजा गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टुडू ने कहा कि टीएमसी के गुंडों ने अचानक ही मेरी कार पर ईंटें फेंकना शुरू कर दिया और सड़क ब्लॉक कर दी. जब मेरे सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो वे घायल हो गए. मेरे साथ आए CISF के दो जवानों को सिर में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
बीजेपी ने लगाया टीएमसी पर आरोप
हालांकि टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया. साथ ही टुडू पर शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. स्थानीय टीएमसी नेता ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार मतदाताओं को धमकी दे रहे थे. ग्रामीण गुस्सा गए और विरोध प्रदर्शन किया.
बंगाल की 8 सीटों पर शाम 5 बजे तक 77.99% मतदान
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.