बंगाल: चुनाव से पहले 'चाय की चर्चा', एक कप की कीमत 1000 रुपये
AajTak
कोलकाता के रहने वाले पार्थ प्रातिम गांगुली मुकुंदपुर में निर्जश के नाम से अपनी चाय स्टॉल चलाते हैं. इस दुकान पर एक कप चाय की कीमत 12 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक हैं और यहां आपको कई किस्मों की चाय मिलेगीं.
कड़क चाय की प्याली भारतीयों का पसंदीदा पेय है. थकान होने पर ज्यादातर लोगों को सबसे पहले चाय की ही याद आती है और हमारे देश में तो राजनीति की ज्यादातर चर्चाएं चाय पर ही होती है. ऐसे में जब बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है तो आपको जानकर आश्चर्य होगा कि कोलकाता में ऐसी भी चाय मिलती है जिसके लिए आपको एक हजार रुपये चुकाने होंगे. मतलब ये कि अगर आप यहां एक कप स्पेशल चाय की चुस्की लेंगे तो इसके लिए आपकों 1000 हजार रुपये देने होंगे. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं) कोलकाता के रहने वाले पार्थ प्रातिम गांगुली मुकुंदपुर में निर्जश के नाम से अपनी चाय स्टॉल चलाते हैं. इस दुकान पर एक कप चाय की कीमत 12 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक हैं और यहां आपको कई किस्मों की चाय मिलेगी. द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक निर्जश में लोगों को 100 किस्मों तक की चाय परोसी जाती है. जिस चाय के एक कप की कीमत 1,000 रुपये है उसे बो-ले चाय कहते हैं. इस चाय के पत्ती की कीमत 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. चाय की अन्य किस्मों में कई स्वाद शामिल हैं जैसे कि सिल्वर नीडल व्हाइट टी, लैवेंडर टी, हिबिस्कस टी, वाइन टी, तुलसी जिंजर टी, ब्लू टिश्यन टी, तीस्ता वैली टी, मकईबारी टी, रूबिएस टी और ओकेटी टी.More Related News