IZI N700 Dashcam Review: सस्ते डैशकैम में कई अच्छे फीचर्स, लेकिन कैसी है वीडियो रिकॉर्डिंग
AajTak
IZI N700 डैशकैम एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसमें 5MP का कैमरा दिया है, जिसमें F/2.0 Aperture दिया है. यह 2.5K रेजोल्युशन वीडियो सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Wifi का सपोर्ट है. यह Built In Mic के साथ आता है. इसमें 512GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है.
कार वालों को कई बार एक डैशकैम की जरूरत महसूस होती है, लेकिन ज्यादा कीमत होने की वजह से बहुत से लोग इसे खरीदते नहीं है. आज हम आपको एक सस्ते डैशकैम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम IZI N700 है. इस डैशकैम की कीमत 2,999 रुपये है. हमने इस डैशकैम का इस्तेमाल करीब 15 दिन किया है. यहां हमने इस डैशकैम की परफोर्मेंस और अन्य पहलुओं के बारे में डिटेल्स में जाना है.
सबसे पहले शुरुआत IZI N700 के फीचर्स से करते हैं. यह डैशकैम एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसमें 5MP का कैमरा दिया है, जिसमें F/2.0 Aperture दिया है. यह 2.5K रेजोल्युशन वीडियो सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Wifi का सपोर्ट है. यह Built In Mic के साथ आता है. इसमें 512GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है.
IZI N700 Dashcam को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. दरअसल, इस डैशकैम में रोटेटेबल कैमरा दिया है, जिसे यूजर्स आसानी से रोटेट कर सकते हैं. कैमरे को रोटेट करके सेट कर लें, उसके बाद डैशकैम में अपनी मेमोरी कार्ड को इंसर्ट कर दें. इसके बाद डैशकैम पर एक तरफ टेप है, जिसे रिमूव करने के बाद इसे विंड स्क्रीन इसे कार की विंड स्क्रीन पर चिपकाना होता है. इसके बाद इसमें एक वायर दी है. इसमें एक तरफ Type C शॉकेट है, जिसे डैशकैम में लगाया जाता है और दूसरी तरफ 12v के शॉकेट का अडेप्टर है, जिसे कार के 12v के शॉकेट में लगाना होता है.
IZI N700 Dashcam वाइड व्यू को कैप्चर कर सकता है. इसमें विंड स्क्रीन के सामने का पूरा व्यू कैप्चर होता है. यहां वीडियो HD क्वालिटी में रिकॉर्ड होता है. यहां आप कार की डिटेल्स और नंबर प्लेट आदि को आसानी से देख सकते हैं.
IZI N700 Dashcam की क्लियरिटी की बात करें, तो इसमें वैसे तो सभी ऑब्जेक्ट शार्प नजर आते हैं. वीडियो को जब हमने देखा तो हमें सिर्फ उन्हें कार का नंबर प्लेट नजर आया, जो हमारी कार से 20 फीट या उससे कम दूरी पर थीं. इसके अलावा आप कार और दूसरी गाड़ियों की डिटेल्स को कैप्चर कर सकता है.
IZI N700 Dashcam की परफोर्मेंस रात को भी अच्छी है. शहरों में यह अच्छे से काम करता है, हालांकि हाईवे पर रात में इसकी कैसी परफोर्मेंस है, उसको हम चेक नहीं कर पाए हैं. लेकिन शहरों में हमारी कार के आगे चलने वाली सभी कारों को इस कैमरे से आसानी से रिकॉर्ड किया. हालांकि हमारी हेडलाइट की वजह से आगे चल रही कार की नंबर पर प्लेट पर तेज लाइट पड़ रही थी, जिसकी वजह से आगे वाली की कार का नंबर प्लेट आसानी से नहीं देखा जा सकता था.
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा घोषित राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) परीक्षा में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें सीकर की शिवानी शर्मा ने जनरल कैटेगरी में 10वीं रैंक हासिल की है. शिवानी ने 179 अंक प्राप्त किए हैं. उनके इस सफर में परिवार का बड़ा योगदान रहा है. उनके पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में हैं और उनके पति न्यायिक मजिस्ट्रेट हैं.
Tarot Rashifal 29 october 2024 vrishabh: यदि आपका पक्ष सही है,तो निर्णय जरूर आपके पक्ष में होगा. इतना विश्वास रखिए. पूर्व के कर्मो के प्रतिफल मिल सकते है. अच्छे या बुरे कर्मो का प्रतिफल उन्हीं के अनुसार प्राप्त हो सकेगा. कार्य क्षेत्र में सहयोगियों की मदद खुले दिल से करते आए है. आपका व्यवहार सामने वाले के व्यवहार के अनुकूल होता है.