बंगाल के नतीजों पर शिवसेना बोली- मोदी-शाह अजेय नहीं, सिब्बल ने बताया घमंड की हार
Zee News
पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election Result 2021) में बीजेपी की हार के बाद विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं. शिवसेना और कांग्रेस ने कहा कि बंगाल चुनाव के नतीजों ने बता दिया है कि मोदी-शाह अजेय नहीं हैं.
मुंबई: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election Result 2021) में बीजेपी की हार के बाद विपक्षी पार्टियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोल दिया है. शिवसेना (Shiv Sena) ने कहा है कि बंगाल चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अजेय नहीं हैं. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि यह 'घमंड' की हार है. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ (Saamana) में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया कि हाल में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल और केंद्रशासित प्रदेश (पुडुचेरी में चुनाव हुए. उनमें से सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल पर थीं. शिवसेना ने कहा, ‘कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी केंद्र सरकार ममता बनर्जी को हराने के लिए बंगाल में लगी रही.’More Related News