बंगलादेश में कट्टरपंथियों ने महिला पर बनाया 'हलाला' का दबाव, अदालत ने लिया मामले का संज्ञान
Zee News
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मतिउर रहमान ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए देबीगंज थाना प्रभारी जमाल हुसैन को 22 अगस्त तक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
ढाकाः बांग्लादेश के पंचगढ़ की एक अदालत ने ’हलाला विवाह’ के लिए फतवा जारी करने में कथित रूप से शामिल नौ लोगों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिसके कारण एक अधेड़ उम्र के जोड़े को उनके गांव में चार महीने के लिए अलग-थलग कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने घटना की जांच की और नौ लोगों शाहजहां, मुफ्ती मोहम्मद अनवर हुसैन, नासिर उद्दीन, आमिर चान, शहीद, सोर्मन अली, जुल्हाक, मुस्तफा और रसेल को आरोपित करते हुए रिपोर्ट सौंपी है. न्यायिक मजिस्ट्रेट ने घटना का स्वतः संज्ञान लिया न्यायिक मजिस्ट्रेट एम.एम. अदालत के निरीक्षक अनीसुर रहमान ने कहा कि पुलिस द्वारा इतवार को जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद महबूब इस्लाम ने इस मामले में वारंट जारी किया. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मतिउर रहमान ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए देबीगंज थाना प्रभारी जमाल हुसैन को 22 अगस्त तक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?