फ्लैट में सोया हुआ था परिवार तभी उन पर गिर गया छत का प्लास्टर और फिर...
AajTak
मुंबई से सटे ठाणे में एक अपार्टमेंट के फ्लैट में जब परिवार सोया हुआ था उसी दौरान रात को छत का प्लास्टर टूट कर उन पर गिर पड़ा. इस हादसे में एक शख्स और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चार मंजिला इमारत में स्थित अपार्टमेंट में सुबह लगभग 3.30 बजे हुई. पहले ही उसे 'खतरनाक' चिन्हित किया गया था.
महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार को घर की छत का प्लास्टर गिरने से एक व्यक्ति और उसके दो नाबालिग बच्चे घायल हो गए. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने कहा कि यह घटना कोपरी इलाके में मिथबंदर रोड पर एक चार मंजिला इमारत में स्थित अपार्टमेंट में सुबह लगभग 3.30 बजे हुई. पहले ही उसे 'खतरनाक' चिन्हित किया गया था.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने कहा, 30-35 साल पुरानी इमारत में 20 फ्लैट हैं जिनमें 65 लोग रहते हैं और यह इमारत वर्तमान में सहकारी विभाग के एक प्रशासक के नियंत्रण में है. उन्होंने कहा, कम से कम 10 फ्लैटों के प्लास्टर और कॉलम में दरारें आ गई हैं.
अधिकारी ने कहा कि रविवार तड़के अपार्टमेंट में घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और मलबा हटाने का काम किया.
उन्होंने बताया कि घायल लोगों प्रदीप मोहिते (46) और उनके बच्चों यश मोहिते (16) और निधि मोहिते (12) को ठाणे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार, सर्वेक्षण के बाद इमारत को सी-3 श्रेणी के तहत खतरनाक श्रेणी में चिन्हित किया गया था.
उन्होंने कहा कि इमारत प्रबंधन को ऑडिट कराने और छोटी-मोटी मरम्मत करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि नागरिक अधिकारी इमारत की वर्तमान स्थिति के आधार पर इस पर निर्णय लेंगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.