फ्लाइट में पैसेंजर की घिनौनी हरकत, सो रहे सहयात्री पर की पेशाब, फिर...
AajTak
फ्लाइट में एक पैसेंजर ने दूसरे पर पेशाब करना शुरू कर दिया. इस वजह से विमान के अंदर हंगामा होने लगा. इसके बाद पीड़ित यात्री को 8 घंटे तक उसी तरह सफर करना पड़ा.
यूनाइटेड एयरलाइंस के एक यात्री ने दूसरे यात्री पर फ्लाइट में पेशाब कर दिया. इसके बाद आरोपी पैसेंजर को विमान यात्रा से प्रतिबंधित कर दिया गया है. यह घटना यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट UA 189 में हुई, जो सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (SFO) से मनीला, फिलीपींस जा रही थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जेरोम गुटियरेज, जो बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे, इस घटना के शिकार हुए। घटना के लगभग चार घंटे बाद, गुटियरेज की सौतेली बेटी निकोल कॉर्नेल ने बताया कि एक अन्य यात्री अपनी सीट से उठकर अचानक गुटियरेज पर पेशाब करने लगा.वह नींद में थे और सीट बेल्ट बांधे हुए थे. अचानक उन्होंने महसूस किया कि कोई उन पर पेशाब कर रहा है. पहले तो उन्हें लगा कि यह एक सपना है.
क्रू मेंबर ने ऐसा संभाला मामला निकोल ने कहा कि घटना के बाद, गुटियरेज को अपने भीगे हुए कपड़ों में अगले आठ घंटे तक सफर करना पड़ा. यूनाइटेड एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स ने गुटियरेज को उस व्यक्ति के पास जाने से मना किया, यह कहते हुए कि ऐसा करने से टकराव हो सकता है और वह यात्री हिंसक हो सकता है.
निकोल ने एयरलाइंस के इस रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्होंने मेरे सौतेले पिता की सेहत से ज्यादा एयरलाइन की जरूरतों को महत्व दिया. यह एक जैविक खतरा (बायोहज़र्ड) है, और इस मामले को सुलझाने के लिए विमान को वापस लौटना चाहिए था.
आरोपी यात्री की विमान यात्राएं की गईं बैन जिस व्यक्ति ने गुटियरेज पर पेशाब किया, उसने बाद में माफी मांगते हुए उनसे अनुरोध किया कि वह इस घटना पर पुलिस कार्रवाई न करें. यूनाइटेड एयरलाइंस के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 28 दिसंबर को, हमने मनीला पहुंचने पर पुलिस को बुलाया ताकि यात्री के व्यवहार पर कार्रवाई की जा सके. हमने उस यात्री को विमान यात्रा से प्रतिबंधित कर दिया है.
घर में ज्यादा बेटियां हो तो लोग अक्सर उन्हें बोझ मानते हैं. इस सोच को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश के जिला कलेक्टर ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. एमपी में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रेवाशक्ति योजना शुरू की जा रही है, जिसमें दो बेटियां होने पर सरकार की तरफ से माता-पिता को कई तरह के फायदे मिलेंगे.
इजरायल-फिलिस्तीन का मसला सिर्फ एक क्षेत्रीय मुद्दा नहीं रह गया है. इसका असर दुनियाभर में दिखता है, जहां नफरत और अविश्वास की घटनाएं आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हाल ही में, मियामी जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. एक वायरल वीडियो में एक यहूदी यात्री और फ्लाइट अटेंडेंट के बीच गरमा-गरम बहस होती दिख रही है
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद पटना में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के प्रमुख पीके को प्रशासन ने अवैध प्रदर्शन के आरोप में गिरफ्तार किया. उनकी गिरफ्तारी के बाद, उनके समर्थक आक्रोशित हैं. जन सुराज पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया और गांधी मैदान में पीके के साथ मारपीट की. इसके बाद भी छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं.