फ्लाइट में गुड़िया भूली 9 साल की बच्ची, 6 हजार मील प्लेन उड़ाकर देने आया पायलट, बताया क्यों
AajTak
एयरलाइंस में काम करने वाले पायलट जेम्स डैनेन को फेसबुक से पता चला था कि वैलेंटीना नाम की बच्ची की गुड़िया खो गई है. जिसे आखिरी बार टोक्टो के एक विमान में देखा गया था.
एक पायलट ने 9 साल की बच्ची के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए जो काम किया है, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. ये बच्ची अपनी गुड़िया फ्लाइट में ही भूल गई थी. जिसके बाद पायलट ने करीब 6 हजार मील तक प्लेन उड़ाकर टोक्यो से टेक्सास तक का सफर पूरा किया और बच्ची को उसकी खोई गुड़िया लौटा दी. अमेरिकन एयरलाइंस में काम करने वाले जेम्स डैनेन को फेसबुक से पता चला था कि वैलेंटीना नाम की बच्ची की गुड़िया खो गई है. जिसे आखिरी बार टोक्यो के एक विमान में देखा गया था.
ये परिवार इंडोनेशिया के बाली की यात्रा करके टेक्सास लौट रहा था. इन्हें बीच में टोक्यो में रुकना पड़ा. वहां स्टॉपओवर था. पायलट ने जब सोशल मीडिया पर पोस्ट देखा तो उन्होंने टोक्यो हनेदा एयरपोर्ट पर टर्किश एयरलाइंस से संपर्क किया. जिसके बाद उन्हें खोई हुई गुड़िया का पता चल गया. उन्होंने गुड़िया की तस्वीरें लीं और उसे लेकर वैलेंटीना को देने के लिए रवाना हो गए. डैनेन ने कहा, 'ये मेरा स्वभाव है. मुझे लोगों की मदद करना पसंद है. यही मैं कर रहा हूं. मुझे सचमुच खुशी थी कि मैं किसी के लिए कुछ अच्छा कर सका.'
यह भी पढ़ें- पंखे से लेकर लैंप तक कुछ नहीं छोड़ा, कपल ने होटल से चोरी किया सामान और फिर...
बच्ची ने गुड़िया मिलने पर क्या कहा?
बच्ची को तीन हफ्ते बाद गुड़िया मिल गई. पायलट का घर उसके घर के पास ही है. पायलट ने बच्ची को तोहफे में जापानी ट्रीट दीं और एक मैप भी दिया. वैलेंटीना ने एक शो में कहा, 'ये गुड़िया मेरे लिए बहुत अहम है. इससे मुझे खुशी मिलती है. ये मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. जब हम होटल की तरफ गए, तब वो खो गई थी, मुझे बहुत बुरा लगा. मुझे महसूस हुआ जैसे मेरा दिल टूट गया हो.'
वैलैंटीना के माता-पिता ने पायलट डैनेन का आभार व्यक्त किया है. उसके पिता ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह इस बात का एक और संकेत है कि इस दुनिया में बहुत दयालुता है. मैं वास्तव में खुश हूं कि जेम्स हमारी मदद करने में सक्षम रहे और मैं उसके लिए उनका आभारी हूं.'
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.