
फ्रेंच और फिजिक्स की पढ़ाई, 34 साल पहले क्लियर किया UPSC, जानिए कौन हैं UPSSSC के नए अध्यक्ष IPS डॉ. एसएन साबत
AajTak
रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ. एसएन साबत को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. वह ओडीशा के रहने वाले हैं और साल 1990 मेें यूपीएससी का एग्जाम पास कर पुलिस में सेवा देना शुरू किया था.
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष के रूप में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी डॉ. सत्य नारायण साबत की नियुक्ति की है. डॉ. साबत 31 दिसंबर, 2024 को पुलिस महानिदेशक (डीजी) पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए की गई है. इस संबंध में कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज ने नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.
फ्रेंच और फिजिक्स की पढ़ाई कर चुके हैं एसएन साबत
आईपीएस अधिकारी डॉ. एसएन साबत ओडीशा के शहर कोरापुट के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 1990 में यूपीएससी का एग्जाम पास किया था. उन्हें पुलिस विभाग के लिए चुना गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखे डेटा के अनुसार, डॉ. एसएन साबत की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने फिजिक्स विषय में मास्टर्स इन साइंस (M.SC) किया हुआ है. इसके अलावा उन्होंने फ्रेंच भाषा में डिप्लोमा भी किया हुआ है.
जुलाई 2024 से खाली था पद
पिछले एक साल से यूपीएसएससी के अध्यक्ष का पद खाली था. प्रवीर कुमार के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने के बाद से यह पद 5 जुलाई 2024 से खाली था. इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने इस अहम पद को भरने के लिए डॉ. साबत का नाम तय किया. इसके अलावा, अवकाश प्राप्त आईजी सुभाष सिंह बघेल और कौशांबी के सुरेश चंद्र को आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.
UPSSSC सरकारी नौकरियों के लिए लेता है एग्जाम

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.