फिलिस्तीन के सपोर्ट वाली पोस्ट प्रिंसिपल ने की लाइक, स्कूल मैनेजमेंट ने नौकरी से निकाला
AajTak
मुंबई के एक टॉप स्कूल के प्रिंसिपल को प्रबंधन ने सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि उन्होंने हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर फिलीस्तीन के समर्थन में किये गए एक पोस्ट को लाइक कर दिया था. स्कूल का कहना है कि एकता और अखंडता को लेकर जो हमारे सिद्धांत और मूल्य हैं उनसे समझौता नहीं किया जा सकता है.
मुंबई के विद्या विहार इलाके में स्थित सोमैया स्कूल ने मंगलवार के यह बयान दिया था कि हमारे संज्ञान में यह मामला आया था कि प्रिंसिपल परवीन शेख की सोशल मीडिया पर जो गतिविधियां है हमारे स्कूल के इथिक्स और मूल्यों के साथ मेल नहीं खाती है. यह काफी गंभीर मामला है और इसको लेकर हम काफी सतर्क रहते हैं. यही कारण है कि परवीन शेख की सेवा को खत्म कर दिया गया.
इंडिया टुडे में छपी खबर के अनुसार स्कूल प्रबंधन का कहना है कि हमलोग अभिव्यक्ति की आजादी का हमलोग पुरजोर समर्थन करते हैं, लेकिन इसका प्रयोग जिम्मेदारी के साथ होना चाहिए. वहीं शेख ने अपने टर्मिनेशन को पूरी तरह से गलत और अवैध बताया. शेख ने इस कार्रवाई को पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने दावा किया कि स्कूल प्रिंसिपल के तौर पर मेरा काम काफी अच्छा है, लेकिन मुझे नौकरी से निकाले जाने का फैसला पूरी तरह से गलत और अन्यायपूर्ण है.
स्कूल प्रिंसिपल ने देश की न्याय व्यवस्था पर जताया भरोसा परवीन शेख ने कहा कि मुझे देश की न्याय व्यवस्था और संविधान पर पूरा भरोसा है. इस कारण मैं भी दूसरे कानूनी विकल्प के बारे में विचार कर रही हूं. बीते सप्ताह स्कूल प्रबंधन ने कहा था कि परवीन शेख से लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनके जवाब का इंतजार था. वहीं मंगलवार को अपने बयान में स्कूल प्रबंधन ने शेख के जवाब का जिक्र नहीं किया. बताया जाता है कि परवीन शेख स्कूल के साथ पिछले 12 साल से जुड़ी थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.