'फाइटर रहा हूं...', खड़गे कैसे 2024 के लिए PM मोदी के खिलाफ हैं विपक्ष का ट्रंप कार्ड!
AajTak
मल्लिकार्जुन खड़गे की सारी सारी उम्मीदें इन बातों पर निर्भर करेगी कि क्या अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपने दम पर 100 सीटों का आंकड़ा पार कर पाएगी. INDIA गठबंधन के भीतर और बाहर कई लोग हैं जो महसूस करते हैं कि कांग्रेस का प्रदर्शन 2024 के आम चुनावों का सबसे महत्वपूर्ण पहलू होगा.
मंगलवार को INDIA ब्लॉक की हुई बैठक का सबसे हैरान करने वाला पहलू ये रहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया गया.हालांकि INDIA गठबंधन में इस पर व्यापक रूप से सहमति नहीं बन पाई है. लेकिन उनकी जाति, अनुभव और गांधी परिवार से उनकी निकटता की वजह से उनकी प्रस्तावित दावेदारी में वजन और साख दोनों ही दिखता है.
एमडीएमके प्रमुख वाइको के मुताबिक, INDIA की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खड़गे को गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया.
इस प्रस्ताव पर खड़गे उत्साहित तो दिखे लेकिन उन्होंने गंभीरता बनाए रखी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- पहले चुनाव जीता जाए, प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार उसके बाद चुना जाएगा.
अब सभी की निगाहें बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर है. अगर मायावती देश के पहले दलित प्रधानमंत्री के विचार को समर्थन देती हैं तो 2024 के लिए INDIA अलायंस की कहानी को रफ्तार मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश वो राज्य है जहां 2014 और 2019 में बीजेपी ने थोक में सीटें जीती थीं, इसलिए अगर एक व्यक्ति, एक सीट और दलित वोट एकमुश्त में पड़ेंगे तो हिन्दी पट्टी से बीजेपी की जोरदार उम्मीदें धूमिल हो सकती हैं.
फाइटर खड़गे तैयार हैं
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.