फरीदाबाद: 10 महीने से घर में दफ्न थी बेटी की लाश, विदेश से आए ईमेल से खुल गया मां का राज
AajTak
हरियाणा के फरीदाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बेटी की लाश उसी के घर में 10 महीने से दफ्न थी और किसी को इसकी खबर तक नहीं थी. इसका राज तब खुला जब विदेश में रह रहे पिता ने पुलिस को ईमेल किया और बताया कि उनका बेटी से संपर्क नहीं हो पा रहा है. जब पुलिस ने लड़की की मां को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने जो बातें बताई वो चौंकाने वाली थीं.
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक लड़की की मौत का ऐसा मामला सामने आया है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा. दरअसल पुलिस ने रविवार को फरीदाबाद के धौज गांव में एक लड़की के क्षत-विक्षत शव को उसके ही घर से बरामद किया है. इस मामले का खुलासा एक ईमेल के जरिए हुआ है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब सऊदी अरब में रहने वाले लड़की के पिता ने 7 जून को ईमेल के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह लंबे समय से अपनी बेटी से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
अधिकारी ने कहा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने लड़की की मां को पूछताछ के लिए बुलाया जिसके बाद उसने ऐसा खुलासा किया जिससे वो भी चौंक गए. महिला ने पुलिस को बताया कि लगभग एक साल पहले उसकी बेटी एक आदमी के साथ भाग गई थी, लेकिन कुछ समय बाद वापस लौट आई थी.
युवती की मां ने किया चौंकाने वाला दावा
उन्होंने बताया कि महिला ने दावा किया कि रिश्तेदारों के तानों से तंग आकर बाद में लड़की ने सितंबर 2023 में फांसी लगा ली जिसके बाद किसी को पता न चले इसलिए उसने शव को घर में ही दफना दिया. हालांकि, पुलिस को लड़की की मौत में उसके परिवार वालों के हाथ होने का भी शक है.
मां के बयान के आधार पर सहायक पुलिस आयुक्त (मुजेसर) महेश श्योराण, बड़खल के तहसीलदार, फोरेंसिक विशेषज्ञ और धौज थाना प्रभारी की एक टीम मौके पर पहुंची और लड़की के क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.