फरिश्ता बनकर आई पुलिस और बचा ली 2 जान... नहर में गिरने वाले कार सवारों को जिंदगी मिली दोबारा
AajTak
औरैया में तेज रफ्तार कार नहर में जा गिरी. जिसके बाद कार सवार दोनों युवक पानी में डूबने लगे. वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों की समय रहते जान बचा ली. साथ ही कार को भी नहर से निकाल लिया.
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर नहर में जा गिरी. कार में सवार लोगों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े और नहर में कार को डूबता देख तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर तत्काल पहुंची पुलिस ने कार और उसमें सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाया.
घटना अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के भीखेपुर जूहीखा मार्ग पर स्थित नहर पुल की है. जानकारी के मुताबिक, कार में सवार होकर दो लोग जूहीगा से भीगेपुर की तरफ जा रहे थे. तभी उनकी कार डिसबैलेंस हो गई. इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता, कार पुल से नहर में जा गिरी.
उस समय वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस बिना देर किए मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने रस्सी और गोताखोरों की मदद से कार और उसमें सवार लोगों को बाहर निकाल लिया. पुलिस के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. नहर बहुत गहरी है. अगर पुलिस जरा सी भी देर करती तो कार सवार लोगों की जान भी जा सकती थी.
पुलिस की बहादुरी की अब पूरे शहर में चर्चा हो रही है. पुलिसकर्मी खुद ही नहर में कूदकर लोगों की जान बचाकर बाहर आए. उन्होंने खुद की जान की भी परवाह नहीं की.
अजीतमल के क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा ने बताया कि दो व्यक्ति जुहिखा से भीगेपुर की तरफ आ रहे थे. तभी उनकी कार असंतुलित होकर नहर में जा गिरी. दोनों शख्स डूबने लगे. लोगों ने उन्हें देख पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मुरादगंज के चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों कार सवारों को बचा लिया.
(औरैया से सूर्या शर्मा की रिपोर्ट)
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.