फरवरी से सेना को होने लगेगी लड़ाकू विमान तेजस की आपूर्ति, सरकार ने दिया है 36468 करोड़ का ऑर्डर
Zee News
सरकार ने भारत की रक्षा तैयारियों और स्वदेशीकरण को बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं, जिसमें तेजस लड़ाकू विमान भी शामिल है.
नई दिल्ली. हल्के लड़ाकू स्वेदशी विमान तेजस की आपू्र्ति फरवरी 2024 से शुरू हो सकती है. एक समाचार एजेंसी ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 83 एलसीए एमके 1ए तेजस विमानों की आपूर्ति के लिए 36,468 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है. मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi)
More Related News