
प्लेन में सीट छोड़ने पर मिले 1.8 लाख रुपये, पैसेंजर ने बताया एयरलाइन ने क्यों दिया ऐसा ऑफर?
AajTak
सिएटल से पाम स्प्रिंग्स जा रही डेल्टा एयरलाइन की फ्लाइट में कुछ कारणवश यात्रियों को अपनी सीट छोड़ने के एवज में 2800 डॉलर यानी 1.8 लाख रुपये का ऑफर दिया गया.
एक विमान यात्री ने सोशल मीडिया पर एक एयरलाइन की ओर से अजीबोगरीब ऑफर के बारे में बताया. इसके तहत यात्रियों को फ्लाइट में अपनी सीट छोड़ने के लिए लालच दिया गया.
रेडिट पर अपने पोस्ट में पैसेंजर ने कहा कि मैंने कभी इतना ऊंचा ऑफर नहीं देखा. पिछले हफ्ते सिएटल से पाम स्प्रिंग्स जा रहा था. गेट पर पहुंचा तो वहां अफरा-तफरी मची हुई थी. यूजर ने लिखा कि किसी मशीनी समस्या के कारण विमान को छोटे प्लेन से बदलना पड़ा, जिसके कारण एयरलाइन को यात्रियों से अपनी सीटें छोड़ने के लिए कहना पड़ा.
सीट छोड़ने के एवज में बढ़ती गई ऑफर की गई राशि पोस्ट में आगे कहा गया कि पहले तो 1000 डॉलर प्रति सीट का ऑफर दिया गया. डेल्टा मील या क्रेडिट नहीं, बल्कि 1000 डॉलर मूल्य का वीज़ा गिफ्ट कार्ड और एक होटल वाउचर. जैसे-जैसे यात्री विमान में चढ़ने लगे, ऑफर बढ़ने लगे. दो लोगों ने $2200 तक देने को कहा, वहीं एक और व्यक्ति ने $2500 लिए, और अंत में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने $2800 यानी 1 लाख 80 रुपये तक की मांग की. जाते समय उन्होंने कहा कि हम इस पैसे का इस्तेमाल अपनी कार का भुगतान करने के लिए करेंगे.
यूजर ने पूछा कि डेल्टा ने उड़ान का इंतजार कर रहे लोगों को 2,800 डॉलर और होटल वाउचर की पेशकश क्यों नहीं की और अगले दिन उड़ान भरने का वादा क्यों नहीं किया. क्या वे यह ऑफर उन लोगों को भी देते हैं जो किसी के टिकट छोड़ने का इंतजार कर रहे हैं?
ओवरसोल्ड फ्लाइट में सीट छोड़ने के लिए दिए जाते हैं ऐसे ऑफर रेडिट फोरम पर डेल्टा के एक प्रवक्ता ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया कि ओवरसोल्ड फ्लाइट में ऐसी असामान्य घटना होने पर डेल्टा बाद की उड़ान लेने के लिए फ्लेक्सिबल लोगों के सामने आकर्षक प्रस्ताव रखता है. डेल्टा की वेबसाइट पर परिवहन अनुबंध के अंतर्गत नियम 20 में बोर्डिंग से इंकार करने पर मुआवजा देने की सूची दी गई है.
नियम में कहा गया है कि ओवरसोल्ड फ्लाइट में कन्फर्म रिजर्वेशन वाले किसी भी यात्री को बोर्डिंग से इनकार करने से पहले, डेल्टा फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों से स्वेच्छा से अपनी सीट छोड़ने के लिए कहेगा, जिसके बदले में डेल्टा अपने विवेक के आधार पर राशि और मुआवजा देगा.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.