प्रियंका गांधी का एक और सियासी दांव: UP में सरकार बनने पर 12th पास छात्राओं को Smartphone तो ग्रेजुएट को मिलेगी स्कूटी
Zee News
प्रियंका गांधी ने कहा कि 'कल मैं कुछ छात्राओं से मिली. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी'.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है. सूबे के सभी राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रैली और जनसभाओं के जरिए मतदताओं को लुभाने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने एक बड़ा दांव खेला है. प्रियंका गांधी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और बीए पास युवतियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी.
ट्वीट कर दी जानकारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'कल मैं कुछ छात्राओं से मिली. उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है. मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी'.