'प्रशांत किशोर मेरे दोस्त, मैं राजनीति से जुडूंगा तो वो मेरे साथ होंगे', पाटीदार नेता नरेश पटेल बोले
AajTak
पाटीदार नेता नरेश पटेल को लेकर लंबे वक्त से चर्चा चल रही है कि वो राजनीति में कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे और कांग्रेस उन्हें 2022 के चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर सकती है.
पिछले काफी दिनों से कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा के बीच पाटीदार नेता नरेश पटेल का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर मेरे दोस्त हैं और मैं राजनीति से जुंडूंगा तो वो मेरे साथ होंगे. नरेश पटेल का यह बयान गुजरात की राजनीति में बहुत कुछ बया करता देखा जा रहा है. इससे पहले चर्चा थी कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस का ऑफर ठुकराए जाने के बाद अब नरेश पटेल क्या करेंगे?
कहा जा रहा है कि नरेश पटेल गुजरात में कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे. क्योंकि नरेश पटेल वहां जुड़ सकते हैं, जहां प्रशांत किशोर जुड़ेंगे. माना जा रहा था कि नरेश पटेल को प्रशांत किशोर का गुजरात में बतौर राजनीति में रणनीतिकार के तौर पर फायदा मिल सकता है. लेकिन, जब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस से जुड़ने से इन्कार कर दिया तो अब सवाल उठने लगे कि क्या नरेश पटेल राजनीति में आएंगे?
अब लंबा वक्त नहीं लूंगा, जल्द फैसला लेंगे
इस बात का नरेश पटेल ने जवाब भी दिया है. उन्होंने बुधवार को साफ शब्दों में कहा कि अब मुझे अपने फैसले को लेकर लंबा वक्त नहीं खींचना है. प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने से इन्कार करने पर नरेश पटेल ने कहा कि ये उनका प्रोफेशनल फैसला है. प्रशांत किशोर मेरे दोस्त हैं और मैं राजनीति से जुडूंगा तो वो मेरे साथ होंगे.
नरेश के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ही होंगे
दरअसल, नरेश पटेल को लेकर लंबे वक्त से चर्चा चल रही है कि वो राजनीति में कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे और कांग्रेस उन्हें 2022 के चुनाव में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर सकती है. इसे लेकर हार्दिक पटेल भी कांग्रेस पर आरोप लगा चुके हैं कि पार्टी नरेश पटेल जैसे व्यक्ति के लिए फैसला नहीं ले पा रही है. लेकिन नरेश पटेल के इस बयान के बाद अब जानकार मानते हैं कि वे अगर राजनीति में आने का फैसला लेते हैं तो उनके रणनीतिकार के तौर पर प्रशांत किशोर ही होंगे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.