प्रयागराज: कुंभनगरी में उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट शुरू, मिलेगा सात्विक भोजन
AajTak
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की झलक दिखाने वाला उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट 'पंपकीन' खोला गया है. यह रेस्टोरेंट मीडिया सेंटर में स्थापित किया गया है, जहां श्रद्धालु शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं. बस रेस्टोरेंट में ग्राउंड फ्लोर पर किचन और पहली मंजिल पर बैठने की व्यवस्था है.
कुंभनगरी प्रयागराज में मीडिया सेंटर में उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट खोला गया है. पंपकीन नाम के इस रेस्टोरेंट में महाकुंभ 2025 की झलक देखने को मिलेगी. इस खास रेस्टोरेंट में ग्राउंड फ्लोर पर किचन और पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट है. इस डबल डेकर बस रेस्टोरेंट में एक साथ 25 लोग बैठकर शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं.
डबल डेकर बस फूड कोर्ट के संस्थापक मनवीर गोदारा ने बताया कि पंपकीन ब्रांड की शुरुआत कुंभ मेले से की जा रही है. आने वाले समय में इसे काशी, मथुरा, अयोध्या आदि धार्मिक स्थलों पर भी शुरू किया जाएगा. पंपकीन में खाने का रेट आम श्रद्धालुओं के बजट के हिसाब से रखा गया है. खास मौकों पर इस खास रेस्टोरेंट में व्रत का खाना भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू, धनखड़, मोदी और शाह... महाकुंभ में स्नान की आ गई तारीख, जानिए कब जाएंगे प्रयागराज
मीडिया सेंटर में बने इस फूड कोर्ट में मीडियाकर्मियों को रियायती दरों पर खाना मिलेगा. बस के अंदर और बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर कुंभ से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जाएंगी. आपको बता दें कि 50 लाख से अधिक कीमत की इस बस में रेस्टोरेंट खोला गया है, जिसमें श्रद्धालुओं की मांग के अनुसार शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा, जिसे सात्विक कहा जाता है. प्याज और लहसुन डिमांड पर मिलेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार सूचना विभाग को इस प्रकार की बस की सेवा मिली है, इसकी लागत 50 लाख रुपये है, संशोधन के बाद इसकी लागत करीब 60 लाख रुपये आई है. यहां पहुंचने वाला हर श्रद्धालु इस बस के साथ सात्विक भोजन का भी आनंद ले रहे हैं.
उम्र बढ़ने के साथ चेहरे और गर्दन पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं लेकिन आजकल की खराब जीवनशैली, खानपान, पोषण की कमी और तनाव की वजह से कई लोगों को कम उम्र में भी झुर्रियों और फाइन लाइंस की शिकायत होने लगी है. ऐसे में अगर आपको भी अपने चेहरे पर एजिंग के लक्षण नजर आ रहे हैं तो यहां हम आपके इससे छुटकारा पाने के लिए एक घरेलू नुस्खा बता रहे हैं.
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी जी ने कहा कि अन्य अखाड़ों की तरह ही किन्नर अखाड़ा संचालित होता है. सन्यास आदि दिलाने की प्रक्रिया भी एक जैसी होती है. महामंडलेश्वर या अन्य उपाधि लेने वाले लोगों के आचार, विचार को परखते हैं. इस चीज का भी ध्यान रखते हैं कि वह वर्तमान में अपने गुरु के पास रहता है की नहीं. परिवार को त्याग चुका है या नहीं.
महाकुंभ में इस बार पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी नागा साध्वी बनने के लिए दीक्षा लेने जा रही हैं. प्रयागराज में 200 से अधिक महिलाएं नागा सन्यासी बनने के लिए दीक्षा लेंगी. महाकुंभ में मौजूद संतो ने बताया कि नागा साध्वी बनने के लिए महिलाओं को मुंडन कराने के साथ ही कई तरह की प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है.
मेरिका के राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर इस पूरे समारोह की क्लिप्स वायरल हैं. कहीं कोई किसी के ड्रेस पर चर्चा कर रहा है, तो कहीं किसी के बॉडी लैंग्वेज पर. साथ ही एलन मस्क के नाजी सलाम पर भी कंट्रोवर्सी हो रही है. लेकिन इन सबके बीच डोनाल्ड ट्रंप की 17 साल की पोती काई मैडिसन ट्रंप ने बाजी मारी है.
Donald Trump big announcement : डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही कई बड़े फैसलों का ऐलान किया है और उनमें से एक फैसला TikTok को लेकर लिया. TikTok App को बैन से राहत देते हुए 75 दिन का समय दिया. TikTok, एक चाइना बेस्ड शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है और भारत में यह ऐप पहले से बैन है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.