प्रधानमंत्री ने कहा- नई शिक्षा नीति छात्रों को आजाद होकर मर्जी के मुताबिक तालीम हासिल करने की राह खोलता है
Zee News
नई शिक्षा नीति की पहली वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य में हम कितना आगे जाएंगे, कितनी ऊंचाई हासिल करेंगे, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अपने नौजवानों को आज कैसी तालीम दे रहे हैं.
नई दिल्लीः मुल्क में नई शिक्षा नीति को नाफिज हुए एक साल हो गया है. इस मौके पर जुमेरात को वजीर-ए-आजम नरेंद्र मोदी ने एक ग्रुप को खिताब करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को एक साल पूरा होने और इस पाॅलिसी को जमीन पर उतारने के लिए सभी देशवासियों, विद्यार्थियों, शिक्षकों, नीतिकारों को मुबारकबाद! मोदी ने कहा कि भविष्य में हम कितना आगे जाएंगे, कितनी ऊंचाई हासिल करेंगे, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अपने नौजवानों को आज कैसी तालीम दे रहे हैं. मैं मानता हूं भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मुल्क की तामीर में अहम रोल अदा करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि आज बन रही संभावनाओं को साकार करने के लिए हमारे युवाओं को दुनिया से एक कदम आगे होना पड़ेगा, एक कदम आगे का सोचना होगा. हेल्थ हो, डिफेंस हो, इनफ्रास्ट्रक्चर हो, टेक्नाॅलजी हो, मुल्क को हर दिशा में समर्थ और आत्मनिर्भर होना होगा. I am happy to share that there are 14 engineering colleges in 8 states which offer education in 5 different Indian languages including Hindi-Tamil, Telugu, Marathi, and Bangla: PM Modi — ANI (@ANI)More Related News