प्यार, प्रेग्नेंसी और 23 साल की तड़प! फिर प्रेमी-प्रेमिका मिले तो...
AajTak
1992 में कपल की पहली बार मुलाकात हुई. कुछ मुलाकातों के बाद दोनों ही एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे. दोनों में नजदीकियां इस कदर बढ़ गईं कि लड़की प्रेग्नेंट हो गई. हालांकि, दोनों को मजबूरन अलग होना पड़ा. लेकिन, 23 साल बाद फिर से उनकी मुलाकात हुई. कपल ने खुद अपनी कहानी शेयर की है.
एक लड़की कई साल पहले थाईलैंड घूमने गई. इसी दौरान उन्हें एक मछुआरे से प्यार हो गया. दोनों ने कई महीने साथ बिताए. लड़की प्रेग्नेंट हो गई. इसके बाद दोनों बिछड़ गए. इस घटना के 23 साल बाद दोनों की फिर से मुलाकात हुई. खुद इस कपल ने अपनी स्टोरी एक वीडियो में शेयर की.
स्वीडन की रहने वाली जेनेट, 1992 में थाइलैंड के फीफी आइलैंड (Phi Phi Islands) पर सुलाई नाम के मछुआरे से मिली थी. उस समय जेनेट 22 साल की थीं. जेनेट ने कहा कि शुरुआती बातचीत के दौरान पता चला कि सुलाई को अंग्रेजी नहीं आती थी. इसके बावजूद हम दोनों ने एक दूसरे के साथ समय बिताना शुरू कर दिया और एक दूसरे से प्यार करने लगे.
जेनेट ने कहा कि वह घर वापस नहीं जाना चाहती थीं. इसी कारण उन्होंने फी फी आइलैंड पर लंबे समय तक रहने के लिए एक नाव खरीद ली. इसके बाद दोनों ही लोग नाव पर पर्यटकों को घुमाने के लिए ले जाते थे.
जेनेट ने कहा- फी फी आईलैंड पर मैं 7 महीने तक सुलाई के साथ रही. एक दूसरे की भाषा नहीं समझ आती थी, फिर भी हम साथ रहे. कुछ ना कहते हुए भी हम दोनों ने एक दूसरे के अहसास को समझा.
करीब 7 महीने बीतने के बाद जेनेट के माता-पिता ने उनसे घर वापस आने के लिए कहा. इसी दौरान जेनेट को पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं.
जेनेट ने कहा कि जब वह घर जा रही थीं तो उन्होंने सुलाई को वादा किया कि वह जल्द वापस आएंगी. घर पहुंचकर वह करीब दो सप्ताह तक सुलाई को याद करके रोती रहीं. इसके बाद उन्होंने स्वीडन में ही अपना अबॉर्शन कराया. जेनेट ने कहा कि तब की परिस्थिति में यह जरूरी था.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.