
पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद पर भारत को मिला इस मुस्लिम देश का साथ, कहा- यह आंतरिक मामला
AajTak
पैगंबर मोहम्मद विवाद पर बांग्लादेश द्वारा आधिकारिक तौर पर बयान न जारी करने को लेकर बांग्लादेश के मंत्री ने कहा कि ये भारत का आंतरिक मामला है. यह बांग्लादेश का आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि बाहर का मामला है. वहीं, ये भारत का मामला है. दुनिया में जहां कहीं भी ऐसा होता है, इस्लामिक पक्ष इसका विरोध करते हैं, यहां भी किया. यह सामान्य बात है.
पैगंबर मोहम्मद को लेकर चल रहे विवाद को बांग्लादेश ने भारत का आंतरिक मामला बताया. बांग्लादेश के मंत्री ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी करने के बाद शुरू हुआ विवाद भारत का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा, अन्य मुस्लिम देशों की तरह बांग्लादेश में यह ध्यान खींचने वाला मामला नहीं है. इतना ही नहीं बांग्लादेश के मंत्री ने उन आरोपों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि बांग्लादेश की सरकार ने इस मुद्दे पर समझौता कर लिया है.
बांग्लादेश के सूचना और प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने इस मामले में भारत सरकार द्वारा कार्रवाई करने को लेकर बधाई दी और उन्होंने कहा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए ऐसे किसी भी बयान की निंदा करनी चाहिए.
'पैगंबर मोहम्मद विवाद पर समझौता नहीं किया'
हसन महमूद ने कहा कि भड़काऊ बयान देने के मामले में भारत में FIR दर्ज की गई है. उन्हें उम्मीद है कि आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार पर इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के आरोपों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, पैंगबर मोहम्मद पर बयान के मामले में बांग्लादेश की सरकार कोई समझौता नहीं कर रही है, न ही कभी वह ऐसा करेगी. मैंने खुद इसकी निंदा की है. मैंने इस मामले पर सार्वजनिक बैठक में निंदा जताई.
वहीं, इस मामले में बांग्लादेश द्वारा आधिकारिक तौर पर बयान न जारी करने को लेकर उन्होंने कहा कि ये भारत का आंतरिक मामला है. यह बांग्लादेश का आंतरिक मामला नहीं है, बल्कि बाहर का मामला है. वहीं, ये भारत का मामला है. दुनिया में जहां कहीं भी ऐसा होता है, इस्लामिक पक्ष इसका विरोध करते हैं, यहां भी किया. यह सामान्य बात है.
कई मुस्लिम देशों ने किया था विरोध

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.