पेगासस जासूसी कांड: कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में दिया स्थगन नोटिस, PM की मौजूदगी में की चर्चा की मांग
Zee News
Monsoon Session: पेगासस और कुछ दूसरे मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है.
नई दिल्ली: पेगासस जासूसी मामले को लेकर चल रहे गतिरोध के बीच गुरुवार को कांग्रेस के कई सांसदों ने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भेजा है. कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने पेगासस प्रोजेक्ट मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. मनीष तिवारी के इलावा, तमिलनाडु के कांग्रेस सांसद बी मनिकम टैगोर (B Manickam Tagore) ने भी लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया जिसमें वज़ीरे आज़म मोदी नरेंद्र मोदी या मरकज़ी वज़ीरे दाखिला अमित शाह की मौजूदगी में पेगासस मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई.More Related News