पृथ्वीपुर उपचुनावः बीजेपी ने चला एक और बड़ा दांव, दिग्गज नेता ने थामा पार्टी का दामन
Zee News
खंडवा के बाद अब पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ा दांव चलते एक दिग्गज नेता को पार्टी में शामिल कराया है.
निवाड़ीः मध्य प्रदेश में हो रहे उपुचनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे चुनाव रोचक होते जा रहे हैं. कल खंडवा लोकसभा सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस विधायक सचिन बिरला को बीजेपी में शामिल कराकर गुर्जर वोट साधने की कोशिश की तो अब बीजेपी ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बड़ा दांव खेला है.
BSP नेता ने थामा बीजेपी का दामन दरअसल, खंडवा के बाद अब पृथ्वीपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बड़ा दांव चलते हुए 2013 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रत्याशी रहे और जिला पंचायत सदस्य नंदराम कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन धाम लिया. नंदराम कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, जहां मुख्यमंत्री ने पार्टी का गमछा पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?