पूर्व CM दिग्विजय पर FIR: औद्योगिक जमीन आवंटन के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन, जुटाई थी 200 से ज्यादा की भीड़
Zee News
कांग्रेस ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र असोसिएशन के विरोध के बावजूद सरकार ने करोडों की जमीन एक रुपए में दे दी. बीजेपी जमीन की भूखी है, लेकिन कांग्रेस मजदूरों का हक कोर्ट जाकर भी लेकर रहेगी.
भोपाल/आकाश द्विवेदीः FIR on Digvijay Singh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) पर भोपाल में मामला दर्ज हुआ. प्रशासनिक गाइडलाइन के बावजूद धरना प्रदर्शन करने और शासकीय आदेशों का उल्लंघन करने के मामले में FIR दर्ज की गई. पूर्व CM समेत कांग्रेस के 10 बड़े नेताओं और करीब 200 अन्य लोगों पर FIR हुई. कांग्रेस नेता औद्योगिक जमीन आवंटन को लेकर भोपाल में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र का पार्क जिसमें मैंने, बाबूलाल जी गौर ने स्वयं शिवराज मामू ने पौधे लगाए उसे मामू ने लघु एवं मध्यम उद्योग भारती को औद्योगिक क्षेत्र असोसिएशन के विरोध के बाद भी करोड़ों की भूमि ₹१ में दे दी। यह एक मात्र पार्क है जिसमें मज़दूर दोपहर में भोजन करते हैं। 10 बड़े कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल आज भोपाल में पूर्व CM दिग्विजय, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत 10 बड़े नेता रविवार को गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में RSS की संस्था लघु उद्योग भारती को जमीन आवंटन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान करीब 200 से ज्यादा लोग प्रदर्शन में शामिल थे. आपदा प्रबंधन की धारा 188, 147 और 269 के तहत अशोका गार्डन थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कहा, वीडियो फुटेज के आधार पर प्रदर्शनकारियों की पहचान कर एक्शन लिया जाएगा. — digvijaya singh (@digvijaya_28)More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?