
पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए अनसेफ है पाकिस्तान! किसी की सरेआम हत्या हुई तो कोई फांसी पर लटका दिया गया
AajTak
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को जानलेवा हमला हुआ. हमलावर ने उन्हें पैर में गोली मारी. गनीमत रही कि इसमें इमरान की जान बच गई. इमरान से पहले 15 साल पहले बेनजीर भुट्टो की भी इसी तरह के हमले में हत्या हो गई थी. वहीं, पहले पीएम लियाकत अली खान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पाकिस्तान में एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला हुआ है. ये हमला इमरान खान पर गुरुवार को हुआ. हमलावर ने उनके पैर में गोली मारी. गनीमत रही कि इमरान की जान बच गई.
इमरान पर ये हमला तब हुआ, जब वो वजीराबाद में रैली कर रहे थे. रैली में हमलावर आया और फायरिंग कर दी. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता फवाद चौधरी ने आरोप लगाया है कि ये हमला इमरान की हत्या करने के मकसद से किया गया था.
पीटीआई ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और मेजर जनरल फैसल नसीर पर हमला करने का आरोप लगाया है.
बहरहाल, हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने कबूल किया है कि वो इमरान खान को मारना चाहता था.
पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए 'अनसेफ' है पाकिस्तान!
पाकिस्तान वैसे तो ज्यादातर लोगों के लिए अनसेफ है ही. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी हाल ही में पाकिस्तान को सबसे खतरनाक देश बताया था. लेकिन पाकिस्तान राजनेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए भी अनसेफ ही है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.