पुलिस छापेमारी के दौरान 65 वर्षीय महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों का अंतिम संस्कार करने से इनकार
Zee News
ग्रामीणों का आरोप है कि इस बीच पुलिस दरवाजे पर जोरदार धक्का देकर अंदर घुस गयी और घर में मौजूद उमानो देवी (65) और उनकी पोती प्रभा कुमारी की पिटाई की.
Ranchi: रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कीपोना गांव में बुधवार की देर रात पुलिस की छापामारी के दौरान बुजुर्ग महिला उमानो देवी (65) की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्से का उबाल है. महिला के परिजनों और गांव के लोगों का आरोप है कि उनकी मौत पुलिस की पिटाई से हुई है.
पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग इस घटना के बाद गांव के सैकड़ों लोगों ने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया. गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, रामगढ़ की विधायक ममता देवी, हजारीबाग के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में गांव में जमा हुए. आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि महिला की मौत के लिए पुलिसकर्मियों को जिम्मेदार बताते हुए उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.