पुलिस कॉन्स्टेबल दूल्हे को मंडप से उठा ले गई प्रेमिका, दूसरी लड़की संग फेरों से पहले शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा
AajTak
सुबह तक इस मामले को लेकर गांव में बेहद गर्मागर्मी बनी रही और अंत में ये फैसला लिया गया कि लड़के पक्ष की गलती की वजह से यह सब कुछ हुआ है, जिसके बाद शादी तोड़ दी गई और लड़के पक्ष से लड़कीवालों की शादी में हुई खर्च की भरपाई करने को कहा गया.
छत्तीसगढ़ के कांकेर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ युवक ने अपनी प्रेमिका को धोखे में रखकर दूसरी युवती से शादी करने बारात लेकर पहुंच गया था लेकिन उसकी प्रेमिका ने फिल्मी अंदाज में एंट्री मारी और दूल्हे को मंडप से उठा ले गई.
पूरा घटनाक्रम जिला मुख्यालय के नजदीक एक गांव का है. 10 मई को राजिम क्षेत्र से बारात आई हुई थी. पूरा परिवार शादी के जश्न में था तभी एक युवती वहां पहुंची और दूल्हे को मंडप से ही उठा लिया. अचानक हुई इस घटना से सभी हैरान रह गए, मौके पर मौजूद दुल्हन के परिजनों और ग्रामीणों ने जब उक्त युवती से इसका कारण जानना चाहा और युवती ने जो कहानी बताई उसके बाद सभी के पैर तले जमीन ही खिसक गई.
युवती ने बताया, लड़के से उसकी दोस्ती 3 साल पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया. लड़के ने उससे शादी का वादा भी किया था लेकिन अचानक उसे पता चला कि वह कांकेर में किसी और से शादी कर रहा है जिसके बाद वो यहां पहुंची है. घटना के बाद शादी तुरंत रोक दी गई और लड़के पक्ष के लोगों के साथ लड़की पक्ष की देर रात तक बैठक चलती रही.
सुबह तक इस मामले को लेकर गांव में बेहद गर्मागर्मी बनी रही और अंत में ये फैसला लिया गया कि लड़के पक्ष की गलती की वजह से यह सब कुछ हुआ है, जिसके बाद शादी तोड़ दी गई और लड़के पक्ष से लड़कीवालों की शादी में हुई खर्च की भरपाई करने को कहा गया.
लड़केवालों की तरफ से लड़की पक्ष को शादी की तैयारी में खर्च हुई रकम देने के आश्वासन के बाद बारात को लौटा दिया गया. दूल्हे की प्रेमिका को भी वापस भेज दिया गया है. हालांकि, शहर के नजदीक हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे की थाने में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं करवाई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.