
पुलिस के कुत्ते को ड्यूटी पर झपकी लेना पड़ा महंगा, विभाग ने दी सजा, काटा बोनस
AajTak
चीन के पहले कॉर्गी पुलिस डॉग 'फुजाई' को हाल ही में साल के आखिर में मिलने वाला बोनस कट गया. वजह भी कुछ अजीब है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान सोने और अपने ही खाने के कटोरे में पेशाब करने की वजह से उसे सजा मिली. इस घटनाक्रम की जानकारी साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने दी.
चीन के पहले कॉर्गी पुलिस डॉग 'फुजाई' को हाल ही में साल के आखिर में मिलने वाला बोनस कट गया. वजह भी कुछ अजीब है. दरअसल, ड्यूटी के दौरान सोने और अपने ही खाने के कटोरे में पेशाब करने की वजह से उसे सजा मिली. इस घटनाक्रम की जानकारी साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने दी.
फुजाई का अद्भुत सफर 28 अगस्त 2023 को जन्मे फुजाई को महज दो महीने की उम्र में ही शेडोंग प्रांत के वेइफांग पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस में भर्ती किया गया था. झाओ किंगशुआई, चांगले काउंटी पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के ट्रेनर ने एक पार्क में उसे देखा. उसकी पुलिस डॉग बनने की क्षमता को पहचाना. इसके बाद उसे बम का पता लगाने की ट्रेनिंग दी गई. जनवरी 2024 में वह रेजरव एक्सप्लोसिव डिटेक्शन डॉग के तौर में काम करना शुरू कर दिया.
पहले मिला दुलार, अब मिली सजा फुजाई का प्यारा चेहरा, छोटा कद जल्द ही चीन में एक इंटरनेट स्टार बना दिया. अक्टूबर 2024 में उसने आधिकारिक रूप से पुलिस डॉग के रूप में अपनी ट्रेनिंग पूरी की. अब फुजाई के सोशल मीडिया पर 'कॉर्गी पुलिस डॉग फुज़ाई एंड इट्स कॉमरेड्स' नामक अकाउंट पर उसके सफर को शेयर किया जा रहा है, जिसे वेइफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो मैनेज करता है.
सजा का ऐलान 19 जनवरी को फुज़ाई के 2024 के अचीवमेंट्स का जश्न मनाया गया था. उसे रेड फ्लावर, ट्रीट्स और टॉयज देकर सम्मानित किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने उसकी मेहनत की सराहना करते हुए कहा की तुमने इस साल शानदार काम किया. तुमने लेवल 4 पुलिस डॉग टेस्ट पास किया और कई सुरक्षा कार्य पूरे किए.
लेकिन फिर उन्होंने कहा की हालांकि हाल ही में तुम्हारी हरकतें ठीक नहीं थीं. ड्यूटी के दौरान सोने और खाने में पेशाब करने के कारण तुम्हारे स्नैक्स पर से सजा के तौर पर पाबंदी लगाई गई है. तुम सिर्फ रेड फ्लावर रख सकोगे.
यह दिलचस्प और अजीब घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अब फुजाई को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है!

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.