पुलिसवालों ने गरीब फल विक्रेता का बाट छीना, लखनऊ पुलिस ने गिफ्ट किया इलेक्ट्रॉनिक तराजू
Zee News
मीडिया में जब खबर चली तो लखनऊ पुलिस सक्रिय हुई और किरकिरी से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू गिफ्ट कर अपनी छवि बचाने की कोशिश की.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने गरीब फल विक्रेता दीपू को इलेक्ट्रॉनिक तराजू खरीदकर दिया है. इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले दीपू के घर पहुंचे और उससे आम खरीदा फिर इलेक्ट्रॉनिक तराजू गिफ्ट किया. रविवार सुबह दो पुलिसवालों ने दीपू के साथ अभद्रता की थी और उसका बाट छीन लिया था. मीडिया में जब खबर चली तो लखनऊ पुलिस सक्रिय हुई और किरकिरी से बचने के लिए इलेक्ट्रॉनिक तराजू गिफ्ट कर अपनी छवि बचाने की कोशिश की. इससे पहले वर्दी की हनक में दो पुलिसवालों ने पहले गरीब ठेले वाले से अभद्रता की, उसके बाद उसके बाट उठाकर चलते बने.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?