
पुतिन से मिलना है होइए क्वारंटीन, मास्को में 12 होटल बुक, सैकड़ों अधिकारी इंतजार में
AajTak
रूसी राष्ट्रपति से मिलने वाले लोग पहले क्वारंटीन रहते हैं फिर उनसे मिला जा सकता है और इसके लिए सैकड़ों अफसर क्वारंटीन रहते हैं. रूस में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
दुनियाभर के तमाम बड़े नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. रूस में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा काफी तगड़ी की गई है. एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि रूसी राष्ट्रपति से मिलने वाले लोग पहले क्वारंटीन रहते हैं फिर उनसे मिला जा सकता है और इसके लिए सैकड़ों अफसर क्वारंटीन रहते हैं. (File Photo: Getty) दरअसल, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की कोरोना से सुरक्षा को देखते हुए वहां की सरकार ने व्यवस्था बना दी है. इसके अनुसार बिना क्वारंटीन हुए पुतिन से नहीं मिला जा सकता है. यह सिलसिला पिछले साल तब से शुरू हुआ था जब रूस में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे थे. (File Photo: Getty)
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.