पुतिन अरेस्ट हुए तो किसी भी देश पर बम बरसा सकता है रूस, मेदवेदेव की खुली धमकी
AajTak
रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने खुली धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी ने भी पुतिन को अरेस्ट करने की कोशिश की तो इसे रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा माना जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हमारी सभी मिसाइलें चुप नहीं बैठेंगी.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) की ओर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करने के बाद पुतिन के सहयोगी और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पुतिन को गिरफ्तार करने की किसी भी कोशिश को रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा माना जाएगा. साथ ही कहा कि रूस किसी भी देश पर बम बरसा सकता है.
रॉयटर्स के मुताबिक रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने रूसी मीडिया को बताया कि आईसीसी के गैर-कानूनी संस्था है, उसे रूस, अमेरिक और चीन जैसे देश मान्यता नहीं देते हैं. क्योंकि इस संस्था ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. पुतिन की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष मेदवेदेव ने कहा कि पुतिन को हिरासत में लेने का कोई भी प्रयास युद्ध की घोषणा होगी.
मेदवेदेव ने कहा कि अगर गिरफ्तारी का कोई भी कदम उठाया गया तो यह रूसी संघ के खिलाफ युद्ध की घोषणा होगी. उन्होंने टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि ऐसी स्थिति में हमारी सभी मिसाइलें चुप नहीं बैठेंगी. मेदवेदेव ने कहा कि पश्चिम के साथ हमारे संबंध संभवत: अब तक के सबसे खराब दौर में हैं.
वहीं, रूस की ओऱ से कहा गया है कि आईसीसी का गिरफ्तारी वारंट एक अपमानजनक पक्षपातपूर्ण निर्णय है. रूस के संबंध में तो यह पूरी तरह से अर्थहीन है.
ICC ने पुतिन पर क्या आरोप लगाए?
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने पुतिन पर यूक्रेन में वॉर क्राइम करने का आरोप लगाया है. इसमें कहा गया कि वह यूक्रेनी बच्चों को अवैध तरीके से जबरन रूस लाए हैं.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?