पुणे में मिले जीका वायरस के दो मामले... डॉक्टर और उनकी बेटी पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग रख रहा नजर
AajTak
पुणे (Pune) में जीका वायरस (Zika virus) की एंट्री हो चुकी है. यहां दो केस सामने आए हैं. डॉक्टर और उनकी बेटी जीका वायरस से संक्रमित मिली है. यह मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
महाराष्ट्र के पुणे शहर (Pune City) में 46 वर्षीय डॉक्टर और उनकी बेटी जीका वायरस (Zika virus) से संक्रमित मिले हैं. यह मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर और उनकी बेटी का स्वास्थ्य स्थिर है.
हाल ही में डॉक्टर को बुखार आ गया था और शरीर पर चकत्ते जैसे नजर आए थे. इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनके ब्लड सैंपल लेकर शहर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) को जांच के लिए भेजे गए.
एजेंसी के अनुसार, पुणे नगर निगम (पीएमसी) के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 21 जून को जब डॉक्टर की ब्लड रिपोर्ट आई तो उसमें पता चला कि वे जीका वायरस से संक्रमित हैं. डॉक्टर शहर के एरंडवाने इलाके के निवासी हैं. उनके पॉजिटिव मिलने के बाद फैमिली के पांच सदस्यों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें पता चला कि उनकी 15 साल की बेटी भी जीका वायरस से संक्रमित है.
यह भी पढ़ें: कन्नूर की अदालत में फैला जीका वायरस, 8 कर्मचारी संक्रमित, दो दिन के लिए बंद करना पड़ा कोर्ट
जीका वायरस संक्रमित एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जिसे डेंगू और चिकनगुनिया जैसे संक्रमण फैलाने के लिए भी जाना जाता है. इस वायरस की पहचान सबसे पहले 1947 में युगांडा में हुई थी. पुणे शहर में जीका वायरल के दो मामलों की सूचना के बाद पीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी शुरू कर दी है.
हालांकि क्षेत्र में कोई अन्य संदिग्ध मामले नहीं पाए गए हैं, लेकिन अधिकारियों ने मच्छरों को रोकने के लिए फॉगिंग और फ्यूमिगेशन जैसे एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.