पुणे नासिक हाइवे पर हादसा, विधायक के भतीजे की फॉर्च्यूनर से टकराई बाइक, युवक की मौत
AajTak
पुणे-नासिक हाइवे (Pune Nasik Highway) पर खेड के विधायक दिलीप मोहिते के भतीजे मयूर मोहिते की फॉर्च्यूनर कार दोपहिया वाहन से टकरा गई. इससे 20 साल के ओम सुनील भालेराव नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में विधायक दिलीप के भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र के पुणे में एक कार और बाइक की टक्कर हो गई. जो कार बाइक से टकराई, वह खेड के विधायक दिलीप मोहिते के भतीजे मयूर मोहिते की थी. घटना में 20 साल के सुनील भालेराव नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मयूर मोहिते के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, ये हादसा शनिवार रात 9.30 बजे के बीच अंबेगांव तालुका के एकलहरे गांव में पुणे-नासिक राजमार्ग (Pune Nasik Highway) पर हुआ. यहां 20 साल का युवक सुनील भालेराव बाइक से जा रहा था. उसी दौरान वहां से खेड के विधायक दिलीप मोहिते के भतीजे मयूर मोहिते अपनी फॉर्च्यूनर कार से वहां पहुंचा.
इस दौरान कार बाइक से टकरा गई. टक्कर लगते ही बाइक सवाल सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है.
यह भी पढ़ें: Bihar: एक्सीडेंट में युवक का पैर फ्रैक्चर हुआ तो प्लास्टर की जगह बांध दिया गत्ता, SKMCH में बड़ी लापरवाही
पुलिस ने विधायक के भतीजे मयूर मोहिते के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मयूर मोहिते विधायक दिलीप मोहिते के बड़े भाई साहेबराव मोहिते के बेटे हैं. विधायक मोहिते के बाद उनके भतीजे मयूर ही सारे राजनीतिक मामले संभालते हैं. मयूर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मंचर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पुणे-नासिक रोड पर गांव जाते समय रोड के रॉन्ग साइड पर फॉर्च्यूनर कार चला रहा था, तभी बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.