पीएम मोदी ने शेख हसीना को किया फोन, बांग्लादेश चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शेख हसीना से फोन पर बातचीत की और उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी.
बांग्लादेश के राष्ट्रीय चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद शेख हसीना पांचवीं बार देश की प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. पीएम के तौर पर यह उनका लगातार चौथा टर्म होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शेख हसीना से फोन पर बातचीत की और उन्हें चुनावी जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी. मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं. हम बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं'.
इससे पहले शेख हसीना ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय चुनावों में अपनी पार्टी आवामी लीग की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत को सच्चा दोस्त बताया. उन्होंने कहा, 'भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा और सच्चा दोस्त है. उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया. हम भारत को अपना पड़ोसी मानते हैं. मैं वास्तव में इस बात की सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं'. उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच के संबंधों को भविष्य में और ऊंचाइयों पर पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराया. शेख हसीना ने 2041 तक बांग्लादेश को एक विसित राष्ट्र बनाने का अपना विजन भी मीडिया के सामने रखा.
हसीना की पार्टी आवामी लीग ने 300 में से 223 सीटें जीतीं
बांग्लादेश की 300 सीटों वाली संसद में से कुल 299 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. हसीना की पार्टी आवामी लीग ने 223 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया. एक सीट पर उम्मीदवार की मौत के कारण चुनाव नहीं हुआ. उस सीट पर बाद में उपचुनाव होगा. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाले मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसके सहयोगियों ने आम चुनावों का बहिष्कार किया. अपनी पीसी में विपक्ष पर तंज कसते हुए हसीना ने कहा, 'जो लोग आतंकवादी संगठनों से संबंध रखते हैं या अवैध गतिविधियों में लगे हुए हैं, वे चुनाव से डरते हैं. वे चुनाव लड़ने से बचते हैं. इस तरह वह मेरी नहीं बल्कि बांग्लादेश की जनता की जीत में योगदान देते हैं. मुझे खुशी है कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कर सके'.
शेख हसीना ने कहा कि वह अपने लोगों के लिए काम करने की कोशिश करती हैं. मातृ स्नेह के साथ, अपने लोगों की देखभाल करती हैं. उन्होंने लगातार चौथी बार अपनी जीत पर बांग्लादेश की जनता का आभार जताते हुए कहा, 'हमारे लोगों ने मुझे यह अवसर दिया है. बार-बार उन्होंने मुझे वोट दिया है, और यही कारण है कि मैं आज यहां हूं. मैं सिर्फ एक आम व्यक्ति हूं, लेकिन मैं हमेशा अपने लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करती हूं. मुझे लगता है कि यह अपने लोगों की सेवा करने और उनके लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करने का अवसर है'.
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचना जारी है. 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान होना है और इस खास मौके पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इस बीच, प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
नागपुर में एक शिक्षक महिलाओं के वॉशरूम का वीडियो बनाते पकड़ा गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जांच में उसने कई बार ऐसा करने की पुष्टि हुई. पुलिस ने अन्म महिलाओं से अपील की है कि अगर उन्हें वीडियो बनाने का संदेह है, तो वे पुलिस को इसकी शिकायत कर सकती हैं. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. इसके इतर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलेंगे. इस चर्चा की शुरुआत सोमवार को दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी करेंगे, जबकि रविशंकर प्रसाद प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.
कांग्रेस ने देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए एक 'EAGLE' टीम बनाई है. EAGLE यानी Empowered Action Group of Leaders and Experts. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली की. दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल के झूठ का इनसाइक्लोपीडिया बताया है.
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से किए गए वादों पर BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल के वादों को खोखला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिनके पास क्षमता होती है, वे बातें नहीं करते, बल्कि काम करके दिखाते हैं.