पीएम मोदी अमेरिका रवाना, जानें क्यों भारत के लिए खास है ये यात्रा?
Zee News
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका की उनकी यात्रा भारत-अमेरिका साझेदारी की गहराई एवं विविधता को समृद्ध करने का एक अवसर होगी. उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर साझा वैश्विक चुनौतियों का अधिक मजबूती से सामना कर सकते हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय स्टेट विजिट पर अमेरिका रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री और तीसरे बड़े नेता हैं जिन्हें अमेरिका ने स्टेट विजिट पर बुलाया है. इससे पहले 1963 में सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका की स्टेट विजिट पर जा चुके हैं. Leaving for USA, where I will attend programmes in New York City and Washington DC. These programmes include Yoga Day celebrations at the HQ, talks with , address to the Joint Session of the US Congress and more.