पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार, बाप-बेटे समेत तीन लोगों की हुई मौत
AajTak
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक कार खाई में गिर गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई से तीनों शवों को बरामद किया है. मृतकों में बाप-बेटे और एक अन्य शख्स शामिल है.
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सतगढ़ के पास हुआ. कनालीछीना से पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय की ओर आ रही है एक वैगनआर कार सतगढ़ के पास असंतुलित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे में कार सवार पिता पुत्र सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाया.
घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से तीनों शवों को निकाल कर सड़क तक लाया जा सका. मृतक पिता-पुत्र हरीश कापड़ी और उनका बेटा शुभम कापड़ी सतगढ़ गांव के ही निवासी थे, जबकि मृतक तीसरा युवक दूसरे गांव का है.
घटना के बाद इलाके में मातम छाया हुआ है. दुर्घटना इतनी भीषण थी की खाई में गिरी कार के परखच्चे उड़ गए. पुलिस द्वारा तीनों ही शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
अभी कुछ महीने पहले भी उत्तराखंड में एक जीप के गहरी खाई में गिर जाने की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई थी. 2 लोग लापता हो गए थे. यह जीप बागेश्वर जिले के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की तरफ जा रही थी. बताया जा रहा है कि रोड खराब होने के कारण हादसा हुआ था.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.