पिता के मरते ही छोड़ गई मां! पूरा घर चलाता है 10 साल का मासूम, रुला देगी कहानी, VIDEO
AajTak
दिल्ली के तिलक नगर में स्टॉल चलाने वाले जसप्रीत नाम के बच्चे की उम्र केवल 10 साल है. इंस्टाग्राम पर @mrsinghfoodhunter नाम के फूड व्लॉगर सरबजीत सिंह ने उनका एक वीडियो शेयर किया. इसमें उसकी कहानी रुला देने वाली है.
सोशल मीडिया पर रोजाना कभी कोई 'चाय वाला' तो कोई 'वड़ा पाव वाली' वायरल होते रहते हैं. इसके अलावा कई अन्य स्ट्रीट वेंडर्स की दुख भरी दास्तां भावुक भी कर देती है. हाल में दिल्ली के तिलक नगर में ऐसे ही एक एग रोल बेचने वाले बच्चे की कहानी वायरल है. जसप्रीत नाम के बच्चे की उम्र केवल 10 साल है. इंस्टाग्राम पर @mrsinghfoodhunter नाम के फूड व्लॉगर सरबजीत सिंह ने उनका एक वीडियो शेयर किया.
व्लॉगर पूछता है- बेटा क्या खिला रहे हो?, इसपर वह कहता है- चिकन एग रोल. सरबजीत पूछते हैं- क्या उम्र है तुम्हारी? जसप्रीत जवाब देता है- जी 10 साल. फिर व्लॉगर पूछता है- किससे सीखा ये रोल बनाना? जसप्रीत कहता है- पापा से. इसपर सवाल आता है- पापा नहीं आते दुकान पर? बच्चा कहता है- पापा की ब्रेन टीबी से डेथ हो गई. इसके बाद सरबजीत पूछते हैं- कब डेथ हुई उनकी? बच्चा बताता है- 14 तारीख को (वीडियो 28 अप्रैल को शेयर किया गया है).
इसके बाद सरबजीत पूछते हैं- मम्मा कहां हैं? बच्चा कहता है- वो पंजाब चली गईं, बोलीं मुझे नहीं रहना तुम लोगों के साथ. मेरी 14 साल की बहन है और मैं ही हमारा घर चलाता हूं. वह बताता है कि काम के साथ पढ़ाई भी करता हूं. फिलहाल मैं चाचा के साथ रहता हूं.
फिर सरबजीत खुद बच्चे के साथ फ्रेम में आते हैं और कहते हैं- 'बेटा तेरी हिम्मत को सलाम है. इस वीडियो से तुझे इतना प्यार मिलेगा कि देखना मजा आ जाएगा.' इसके साथ ही वह लोगों से बच्चे की दुकान पर आकर रोल खरीदने को भी कहते हैं.
सरबजीत के इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. कई लोगों ने कहा कि हम जरूर इसकी दुकान पर जाएंगे. ऐसे जज्बे के लोगों को जरूर सपोर्ट किया जाना चाहिए. कई लोगों ने बच्चे का एड्रेस भी पूछा.
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां जिम्मेदारी आने पर मासूम बच्चों का अचानक बड़ा हो जाना हैरान कर देता है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.