पिछले 71 दिन में दो मिग-21 विमान क्रैश, अब है 'बूढ़े योद्धा' को अलविदा कहने का वक्त!
AajTak
पिछले 71 दिनों में दो मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. एक हादसे में तो स्क्वॉड्रन का कमांडिंग अफसर बच गया. लेकिन दूसरे मामले में ऐसा नहीं हो पाया. इस हादसे की वजह से एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. आज हुई मिग दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता की मौत हो गई. ग्वालियर एयरबेस पर प्रशिक्षण के लिए जाते समय विमान मिग-21 बाइसन विमान क्रैश हो गया. ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता लड़ाकू ट्रेनिंग मिशन पर थे और वह ऐसी स्थिति में फंस गए कि विमान से बाहर नहीं आ सके. हालांकि विमान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ, इसकी कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी होगी लेकिन व्यंग्य बेहद दुखद है.
पिछले 71 दिनों में दो मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. एक हादसे में तो स्क्वॉड्रन का कमांडिंग अफसर बच गया. लेकिन दूसरे मामले में ऐसा नहीं हो पाया. इस हादसे की वजह से एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं. आज हुई मिग दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता की मौत हो गई. ग्वालियर एयरबेस पर प्रशिक्षण के लिए जाते समय विमान मिग-21 बाइसन विमान क्रैश हो गया. ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता लड़ाकू ट्रेनिंग मिशन पर थे और वह ऐसी स्थिति में फंस गए कि विमान से बाहर नहीं आ सके. हालांकि विमान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ, इसकी कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी होगी लेकिन व्यंग्य बेहद दुखद है. दिवंगत ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता पहले भारतीय वायुसेना के रणनीति और वायु संयोजन विकास प्रतिष्ठान (TCDE) में तैनात थे. वह पिछले महीने ही राजस्थान में फ्रंटलाइन मिग-21 स्क्वॉड्रन के कमांडिंग अफसर का चार्ज संभालने वाले थे. लेकिन जनवरी में सूरतगढ़ में मिग-21 फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण ऐसा नहीं हुआ. इस हादसे में स्क्वॉड्रन के ग्रुप कैप्टन नितिन नायल विमान से निकलने में सक्षम रहे थे.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.