पार्थ, अनुब्रत मंडल के बाद कौन? TMC के 19 नेताओं पर ED का साया!
Zee News
पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पल्ला झाड़ लिया. अब अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी खेमे में नाराजगी है, लेकिन क्या पार्टी के अन्य नेता भी ED की नजर में हैं? 19 नेताओं पर ED का साया मंडरा रहा है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार के दो कद्दावर नेता पिछले कुछ दिनों के भीतर भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं. पहले स्कूल भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हुई और फिर उसके बाद पशु तस्करी के मामले में बीरभूम के टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी हुई. पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उनसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पल्ला झाड़ लिया. अब अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद टीएमसी खेमे में नाराजगी है लेकिन क्या पार्टी के अन्य नेता भी ED की नजर में हैं?
बीते 8 अगस्त को कलकत्ता हाईकोर्ट की डिविजन बेंच ने एक ऐसा आदेश दिया जिससे टीएमसी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. कोर्ट ने तृणमूल के 19 बड़े नेताओं की संपत्ति को लेकर दायर जनहित याचिका में ED को भी पार्टी बनाने का आदेश दिया है. इन नेताओं में राज्य सरकार के 7 मंत्री भी शामिल हैं. इस आदेश ने टीएमसी खेमे में खलबली और ज्यादा बढ़ा दी है. न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह चर्चा लगातार जारी है कि अगल नंबर किसका होगा?
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?