पार्टनर की परमीशन के बिना कंडोम हटाना होगा क्राइम, California में बनने जा रहा कानून
Zee News
सेक्स के दौरान पार्टनर से बिना इजाजत लिए कंडोम (Condom) हटाना अब अपराध माना जाएगा. यह कानून महिलाओं और समलैंगिक पुरुषों के साथ बढ़ती ज्यादती को कंट्रोल करने के लिए लाया जा रहा है.
कैलिफोर्निया, यूएसए: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) प्रांत में सेक्स के दौरान पार्टनर से बिना इजाजत लिए कंडोम हटाना अब अपराध माना जाएगा. इसके लिए आरोपी को जेल की सजा तक हो सकती है. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रांत के विधायकों ने मंगलवार को सरकार को इस संबंध में एक मसौदा सौंपा, जिससे राज्य में सेक्सुअल अपराधों को नियंत्रित करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके. इस मसौदे में बिना सहमति के कंडोम (Condom) हटाने को अपराध बनाए जाने की सिफारिश की गई है.More Related News