पायलट के समर्थन में उतरे गहलोत के मंत्री, बोले- 'उन्होंने क्या गुनाह कर दिया'
AajTak
सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि वह अपनी मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए एक दिन के धरने पर बैठेंगे. पायलट ने दावा किया, वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हमने विपक्ष में रहते हुए 45,000 करोड़ रुपये के घोटालों के बारे में आवाज उठाई थी.
129वां संविधान संशोधन विधेयक 'एक राष्ट्र एक चुनाव' लागू करने के उद्देश्य से लाया गया है. यह बिल न सिर्फ संसद में, बल्कि सुप्रीम कोर्ट में भी संवैधानिक और कानूनी परीक्षा से गुजरेगा. इस बिल की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि यह संवैधानिक ढांचे, संघीय ढांचे और लोकतंत्र के सिद्धांतों पर कितना खरा उतरता है.
अमित शाह ने कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का अधिकार मिले तो हमें आपत्ति नहीं है. तो फिर पूरा शरिया लागू करिए. क्रिमिनल में क्यों शरिया निकाल दिया. क्या चोरी करने पर हाथ काट दोगे, कोई महिला के साथ जघन्य अपराध करे तो पत्थर मारकर मार दोगे, देशद्रोही को रोड पर सूली चढ़ाओगे तो निकाह के लिए पर्सनल लॉ, वारिस के लिए पर्सनल लॉ और क्रिमिनल शरिया क्यों नहीं? अगर उनको देना ही है तो पूरा दे देते.'