पापा बन खुशी से झूमा बॉक्सर, 2 घंटे बाद दिया मॉडल पत्नी को Divorce, इसलिए...
AajTak
अपने बेटे के जन्म के तुरंत बाद, ब़ॉक्सिंग स्टार गार्सिया ने बेटे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की. लेकिन इसके दो घंटे बाद ही उन्होंने जो पोस्ट किया उससे लोग हैरान रह गए.
अपने बच्चे के जन्म पर शादीशुदा जोड़े बहुत अधिक खुश होते हैं. कहते हैं कि संतान के आ जाने से पति पत्नी के बीच का प्यार भी बढ़ जाता है. लेकिन क्या भला कोई कपल अपने बच्चे के जन्म के तुरंत बाद तलाक लेता है? अगर ऐसा होता भी है तो ये हैरान करने वाला है.
हाल में एक फेमस बॉक्सिंग स्टार ने तो ऐसा ही किया.बॉक्सिंग स्टार रयान गार्सिया ने हाल में अपने पहले बेटे के जन्म की घोषणा की तो फैंस ने उन्हें बधाइयां दी. लेकिन इसके दो घंटे बाद उन्होंने जो घोषणा की वह हिला देने वाली थी.
दरअसल, बीते दिसंबर में पूर्व WBC अंतरिम लाइटवेट विश्व चैंपियन और उनकी पत्नी एंड्रिया सेलिना के बेटे हेनरी लियो का जन्म हुआ.अपने बेटे के जन्म के तुरंत बाद, गार्सिया ने बेटे की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'अपने बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, मैं बहुत आभारी हूं, मैं उससे पहले से ही बहुत प्यार करता हूं. वह पहले से ही बहुत तेज है हाहा. उसे आने में सिर्फ आठ मिनट लगे. आप जानते हैं कि उसे ये तेजी कहां से मिली, हाहाहा. भगवान ने किया! और भगवान करेगा. हेनरी लियो गार्सिया. वह दस गुना मजबूत, दस गुना बुद्धिमान, दस गुना बेहतर दिखने वाला होगा, लेकिन उसे दस गुना अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी. भगवान आपका धन्यवाद. मुझे तुमसे प्यार है.'
अपनी ख़ुशी भरी पोस्ट के लगभग दो घंटे बाद, गार्सिया ने फिर से सोशल मीडिया पर अपने और सेलिना के चौंकाने वाले तलाक की घोषणा की. उन्होंने आगे कहा, 'जैसा कि मैं अपने जीवन में एक नए अध्याय में कदम रख रहा हूं, भारी मन से यह साझा करना पड़ रहा है कि सेलिना और मैंने तलाक लेने का फैसला किया है. हालांकि यह निर्णय हमारी शादी का अंत है, लेकिन इस बात पर जोर देना जरूरी है कि हमारा सह-माता-पिता बने रहने को प्रायरिटी देंगे.'
गार्सिया के इस पोस्ट से उनके फैंस हैरान रह गए और इसका कारण पूछने लगे. हालांकि दोनों के तलाक की वजह सामने नहीं आ सकी है. बता दें कि यह जोड़ा 2021 में शादी के बंधन में बंधा और उनके दो और बच्चे भी हैं. सेलिना अभी भी एक सुपरमॉडल हैं और सोशल मीडिया पर उनके 140,000 से अधिक फॉलोवर्स हैं.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.