पानी को लेकर AAP सरकार के खिलाफ BJP का हल्लाबोल, महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस के शीशे तोड़े
AajTak
बीजेपी के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में किया. पथराव छतरपुर स्थित दिल्ली जल बोर्ड के फीलिंग पॉइंट पर किया गया. पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस के शीशे चकनाचूर कर दिए.
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर आज बीजेपी ने 14 जगहों पर आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित भाजपा के सभी सात सांसदों और प्रदेश पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगहों में सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन किया.
बीजेपी के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में महिलाओं ने छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में पथराव भी किया. यहां दिल्ली जल बोर्ड के फीलिंग पॉइंट पर महिलाओं का फूटा गुस्सा पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस के शीशे तोड़ डाले. इस दौरान पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी भी मौजूद थे.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर चौक पर प्रदर्शन करने पहुंचे. उन्होंने AAP पर निशाना चाहते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पानी की किल्लत को दूर करने में पूरी तरह से विफल रही है ऐसे में इस सरकार को अपना इस्तीफा देना चाहिए. सचदेवा ने कहा कि हम अगर सरकार में आते हैं तो 15 दिन के अंदर इस किल्लत को दूर कर देंगे.
यह भी पढ़ें: बूंद-बूंद से बर्बाद होता पानी, साल दर साल सूख रहा महानगरों का गला... जल संकट की ओर बढ़ रहा भारत
बिधूड़ी ने सरकार से पूछे सवाल
दिल्ली बीजेपी के तमाम नेताओं के अपने हाथों में पानी के खाली मग लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया. साउथ दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज से 10 साल पहले दिल्ली के अंदर 950 एमजीडी पानी का प्रोडक्शन होता था और आज भी उतना ही हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.