'पाकिस्तान वापस गई तो मारी जाऊंगी...', जानें किस सवाल पर फूट-फूटकर रो पड़ी सीमा हैदर
AajTak
इश्क में पड़कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आने वाली सीमा हैदर ने खुद को ISI एजेंट कहे जाने पर कहा कि अब वो ऐसे सवालों को सुनकर थक गई हैं. सीमा ने कहा कि हर शख्स को जान प्यारी होती है. एजेंट होती तो कब की भाग जाती. इस दौरान सीमा हैदर भावुक भी हो गई और कहा कि अब वो भारत की बेटी-बहू हैं.
इश्क में सरहद पार कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर ने दोनों देशों में हलचल मचा दी है. अब सीमा हैदर ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों पर जवाब दिया है. सीमा ने आईएसआई एजेंट होने से लेकर हिंदी बोलने और ट्रेनिंग से लेकर नेपाल में नाम बदलने तक हर सवाल का जवाब दिया है.
सीमा हैदर ने कहा, 'मैं एक मां हूं, बड़ी उम्मीद लेकर आई हूं, अगर मुझे पाकिस्तान भेजा गया तो मेरी जिंदगी खत्म हो जाएगी, मेरी बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. मैं जिस कम्यूनिटी बलोच से हूं वहां महिलाओं की हालत बहुत बुरी है. पाकिस्तानी कह रहे हैं कि सीमा को गोली मार देनी चाहिए. वो मुझे पाकिस्तानी मानने से भी इनकार करते हैं.
'पाकिस्तान गई तो मार डालेंगे लोग'
सीमा हैदर ने कहा कि मैंने हिंदू से शादी की है और हिंदू बन गई हूं, अब मुझे वहां कोई नहीं छोड़ेगा, अब पूरा पाकिस्तान मेरा दुश्मन है. लोग कह रहे हैं कि सीमा की वजह से वहां हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन हो रहा है, वो मेरी वजह से नहीं हो रहा है ये पहले भी होता रहा है.
एजेंट होने पर क्या बोली सीमा हैदर
पाकिस्तानी जासूस होने के सवाल पर सीमा हैदर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, अगर ये होता तो मैं यहां से भाग जाती, जान सभी को प्यारी होती है. क्या आपको हिंदी बोलने की ट्रेनिंग दी गई है. इस पर सीमा हैदर ने कहा कि ये सब सचिन से प्यार के बाद हुआ है. सचिन के साथ मैं तीन साल से रिश्ते में हूं, इसलिए सुन-सुन कर मैं सीख गई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.