
पाकिस्तान में वॉट्सएप पर ईशनिंदा के आरोप में स्टूडेंट को मौत की सजा, नाबालिग को उम्रकैद
AajTak
पाकिस्तान में एक 22 वर्षीय शख्स को ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. उसने कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नियों को लेकर आपत्तीजनक कंटेंट बनाए थे. आरोपियों के वकील का दावा है कि उन्हें गलत मामलों में फंसाया गया है.
पाकिस्तान में एक 22 वर्षीय स्टूडेंट को ईशनिंदा के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. उसने कथित रूप से ईशनिंदा कंटेट बनाया था, जिसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नियों के बारे में आपत्तीजनक तस्वीरें और वीडियो शामिल थे. इसे शेयर करने के आरोप में एक नाबालिग को उम्रकैद की सजा भी सुनाई गई है.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की अदालत के एक जज ने कहा कि 22 वर्षीय आरोपी ने कुछ तस्वीरें और वीडियो बनाई थी, जिसमें कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नियों के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गई थी.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान का वो कानून जो बन गया है 'कत्ल का लाइसेंस'! ये 10 घटनाएं गवाह
'धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा'
स्टूडेंट पर लगे आरोपों पर अपने फैसले में अदालत ने कहा कि उन्होंने "मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से" ईशनिंदा कंटेट शेयर किए थे. कंटेट शेयर करने वाले शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है और उसकी उम्र 17 साल बताई है.
'झूठे मामले में फंसाया गया'

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.