पाकिस्तान में बढ़ रहे हैं घरेलू हिंसा के मामले, नूर मुकादम की कहानी सुनकर सिहर उठेंगे आप
Zee News
पाक के पूर्व राजनयिक शौकत मुकादम की 27 वर्षीय बेटी नूर मुकादम पिछले हफ्ते राजधानी के एक लग्जरी फ्लैट में मृत पाई गई. नूर के शादी से इंकार करने पर उनके बचपन के दोस्त ने ही बेरहती से हत्या कर दी थी.
इस्लामाबादः नूर मुकादम की जिंदगी के आखिरी कुछ घंटे बेहद खौफनाक और दिल दहला देने वाले थे. 27 वर्षीय नूर ने इस दर्द और बेबसी से बचने के लिए खिड़की से छलांग लगा दी, लेकिन फिर भी वह जिंदा बच गई. दर्द से कराह रही नूर को इसके बावजूद भी बख्शा नहीं गया बल्कि उसे वापस घर में लाया गया... पीटा गया और फिर उसका सिर काट कर उसकी हत्या की गई. नूर को इतनी दर्दनाक मौत देने का इल्जाम उसके बचपन के दोस्त जफीर जाफर पर है. नूर ने जहीर से शादी करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने मुबैयना तौर पर यह कदम उठाया. नूर मुकादम एक पूर्व राजनयिक की बेटी थीं. शौकत मुकादम की 27 वर्षीय बेटी नूर मुकादम पिछले हफ्ते राजधानी के लग्जरी सेक्टर एफ-7ध्4 इलाके में मृत पाई गई. नूर के पिता शौकत मुकादम पूर्व में पाकिस्तान के दक्षिण कोरिया और कजाकिस्तान में राजदूत रह चुके हैं. इस घटना ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सनसनी मचा दी थी. घरेलू हिंसा में 200 फीसदी का इजाफा यह घटना इस बात की तरफ इशारा करता है कि पाकिस्तान न सिर्फ एक आम नागरिक के लिए खतरनाक बनता जा रहा है बल्कि यहां की औरतें भी महफूज नहीं हैं. जब एक संभ्रात और आला ओहदे पर फायज अफसर की बेटी के साथ ऐसा हो सकता है, तो सामान्य महिलाओं की क्या हालत होती होगी. इस साल की शुरुआत में जारी की गई ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मुल्क भर में घरेलू हिंसा ‘हॉटलाइन’ से एकत्र किए गए आंकड़ों में पिछले साल जनवरी और मार्च के बीच हुई घरेलू हिंसा में 200 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. कोविड-19 के कारण मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान तो यह आंकड़ें और भी ज्यादा थे.More Related News