'पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स अपनी दुकानें चलाने के लिए भेज रहे आतंकी', कठुआ में बोले जम्मू-कश्मीर के DGP
AajTak
डीजीपी ने कहा, 'जब आप किसी खतरे या चुनौती के बारे में बात करते हैं तो आप देखते हैं कि यह कितना गंभीर या बड़ा है. चुनौतियां सीमा पार से आ रही हैं और टेरर हैंडलर्स ने तय किया है कि वे इस तरह की आतंकी गतिविधियां को जारी रखेंगे. वे देख रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के दिन अब गिनती के रह गए हैं क्योंकि घाटी में आतंकी ढांचे को बड़ा झटका लगा है.'
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आर आर स्वैन ने शनिवार को कहा कि हाल की आतंकी घटनाएं कश्मीर में आतंकी ढांचे को लगे झटके के बाद बॉर्डर पार बैठे टेरर हैंडलर्स का हताशा से भरा प्रयास था जो अपनी दुकानें चालू रखने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 'हम दुश्मन ताकतों को हरा देंगे'. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि सुरक्षा एजेंसियों के साथ आतंकवादियों की गतिविधियों से जुड़ी जानकारी शेयर करने से पहले जांच कर लें ताकि हम सही जगह पर पहुंच सकें.
आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस को बनाया निशाना
आतंकवादियों ने 9 से 12 जून तक रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में हमला किया. तीर्थयात्रियों की एक बस को भी निशाना बनाया गया जिसमें नौ लोगों और एक सीआरपीएफ जवान की जान चली गई और कई अन्य घायल हुए. कठुआ में हुई एक मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए.
'जिनकी रोटी इसी से चलती है, वे इसे कैसे छोड़ सकते हैं'
डीजीपी ने कहा, 'जब आप किसी खतरे या चुनौती के बारे में बात करते हैं तो आप देखते हैं कि यह कितना गंभीर या बड़ा है. चुनौतियां सीमा पार से आ रही हैं और टेरर हैंडलर्स ने तय किया है कि वे इस तरह की आतंकी गतिविधियां को जारी रखेंगे. वे देख रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के दिन अब गिनती के रह गए हैं क्योंकि घाटी में आतंकी ढांचे को बड़ा झटका लगा है. जिनकी रोटी इसी से चलती है, वे इसे इतनी आसानी से कैसे छोड़ सकते हैं?'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.