पाकिस्तान: चोरी के आरोप में भीड़ ने महिलाओं को निर्वस्त्र करके पीटा
Zee News
पाकिस्तान में दुकान में चोरी के आरोप में चार महिलाओं को निर्वस्त्र कर पिटाई. इनसानियत हुई शर्मसार
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पंजाब एक किशोरी समेत चार महिलाओं को चोरी के आरोप में भीड़ ने निवस्त्र करके घण्टों रोड़ पर परेड कराया. इस शर्मसार करने वाली घटनाओं ने जहाँ एक इंसानियत के चेहरे को ही दागदार कर दिया वहीं यह भी भरोसा दे गया कि मनुष्य अभी भी पशुवृत्ति से पूर्णतः मुक्त नहीं हो पाया है.
यह घटना सोमवार को पाकिस्तान के लाहौर से 180 कि०मि० दूर फैसलाबाद शहर की है. इस घटना के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलुओं में यह भी रहा कि सैकड़ों लोगों के बीच नग्न महिलाएं मार खाते वक्त भी कपड़े पहनाए जाने की मांग कर रही थीं वहीं आवाम उनका वीडियो बनाता रहा.
More Related News