पाकिस्तानी संसद में 'डंकी राजा' Vs 'बिल्लो रानी' पर क्यों मचा है बवाल? जानिए पूरी कहानी
Zee News
पाकिस्तान की संसद में डंकी राजा की आवाज पर बवाल क्यों? पाकिस्तान की संसद में बिल्लो रानी की पुकार पर बवाल क्यों? क्या ये इमरान के नए पाकिस्तान की निशानी है? ये वो सारे सवाल हैं, जिन्हें आज दुनिया पाकिस्तान से पूछ रही है और इन तमाम हंगामे पर पाकिस्तान के वजीरेआजम इमरान खान के मुंह से बोल नहीं फूट रहे हैं.
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में इन दिनों बवाल सातवें आसमान पर है. यहां जूतमपैजार है, गालियों की बहार है, पल-पल बवाल है, पाकिस्तान की संसद का ये हाल तब है जब वहां बजट सत्र की चर्चा चल रही है. और इस सत्र को लेकर गंभीरता का हाल क्या है. तो उसके जवाब में संसद में 'बिल्लो-ओ बिल्लो' की सड़कछाप वाली टेर इमरान के मंत्री लगाते सुनाई दे रहे हैं. गंदी गालियों की बौछार लगाते सत्ताधारी सांसदों की असलियत सामने आ रही है. जिनके लिये सदन में मौजूद महिलाएं तक मायने नहीं रखतीं और हद तो ये है कि इसके लिये इनके मन में मलाल तक नहीं है. पाकिस्तानी संसद में मंगलवार से सत्ताधारी और विपक्षी सांसद बांहे चढ़ाए नजर आए. हंगामे का मिजाज बना हुआ था और बिल्लो रानी की टेर ने उसे हवा दे दी. फिर तो जवाबी हमले में डंकी राजा के नारे गरमाने लगे.More Related News